Republic Day 2025: बिहार के रोहतास जिले के डेहरी नगर परिषद वार्ड-11 की रहने वाली सोनी कुमारी को राष्ट्रपति ने गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है. यही नहीं, उन्हें राष्ट्रपति भवन में रात्रि भोज के लिए भी न्यौता दिया गया है. सोनी को यह गौरव प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बेहतर आवास निर्माण के लिए प्राप्त हुआ है. वह राज्य के सभी नगर निकायों से यह सम्मान पाने वाली अकेली महिला हैं.
आवास निर्माण में आदर्श बनकर उभरी सोनी कुमारी सोनी कुमारी को वित्तीय वर्ष 2018-2019 में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला था. उन्होंने योजना के तहत दी गई राशि का उपयोग करते हुए सभी मानकों के अनुरूप अपने आवास का निर्माण करवाया. वर्तमान में वह अपने पति ओम प्रकाश और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उसी मकान में रहती हैं. उनके आदर्श निर्माण कार्य को देखते हुए उनका चयन इस विशेष सम्मान के लिए किया गया है.
महिला महाविद्यालय, डालमियानगर से स्नातक की पढ़ाई करने वालीं सोनी कुमारी 2013 से विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं में कार्यरत रही हैं. वर्तमान में वह राष्ट्रीय जीविका मिशन में सामुदायिक प्रेरक के रूप में काम कर रही हैं.
सम्मान मिलने पर क्या बोली सोनी कुमारी?सोनी कुमारी ने बताया मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2018-19 में लाभ मिला था. जिसकी राशि कोरोना काल के दौरान 2020 में प्राप्त हुई. योजना की दो लाख रुपये की सहायता और अपनी बचत से मैंने अपने घर का निर्माण किया. इस प्रकार का सम्मान यह साबित करता है कि मेहनत और ईमानदारी का परिणाम हमेशा अच्छा ही होता है.
क्या कहती हैं मुख्य पार्षद?डेहरी डालमियानगर नगर परिषद की मुख्य पार्षद शशि कुमारी ने कहा, "सोनी कुमारी का चयन हमारे नगर परिषद और पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है. यह दिखाता है कि हमारा क्षेत्र भी देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है.
क्या कहते हैं अधिकारी?नगर विकास विभाग के आईसीसी विशेषज्ञ रमेश देव ने कहा, "सोनी कुमारी ने आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड और अन्य योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया है. उनके द्वारा आवास योजना के तहत बेहतर निर्माण कार्य को लेकर राष्ट्रपति भवन से निमंत्रण प्राप्त होना पूरे राज्य के लिए गौरव की बात है. कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण स्वरूप ने बताया कि बिहार के 38 जिलों के सभी नगर निकायों में से केवल डेहरी डालमियानगर परिषद की सोनी को यह सम्मान मिला है. पूरे देश में मात्र छह लोगों का चयन हुआ है, जो बेहद खास है. यह नगर परिषद के लिए गर्व का क्षण है.
यह भी पढ़ें: गोपालगंज थावे डाइट में रसोइया का मर्डर या सुसाइड? मोबाइल में मिले अहम सबूत, मां ने 3 लोगों पर लगाए आरोप