RCP Singh News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के कभी खास रहे आरसीपी सिंह अब जन सुराज में शामिल हो चुके हैं. बीते रविवार (18 मई, 2025) को प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया. अब सबसे बड़ी बात है कि आरसीपी सिंह जैसे वरिष्ठ नेता की जन सुराज पार्टी में क्या भूमिका होगी? क्या प्रशांत किशोर ने कोई बड़ी तैयारी की है? क्या आरसीपी सिंह भी कुछ सोचकर आए हैं? इस तरह के सवालों का जवाब बीते रविवार को ही प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दे दिया था. 

प्रशांत किशोर की मानें तो आरसीपी सिंह की भूमिका इस दल को लीड करने वालों में होगी. नेतृत्व करने वालों में होगी. प्रशांत किशोर ने प्रेस से यह साफ कहा कि ये (आरसीपी सिंह) दल चलाने नहीं आ रहे हैं. दल तो ये जेडीयू को चलाए हुए हैं. 

बिहार सुधरे, नई व्यवस्था बने, इसकी है तैयारी

रविवार को जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, "आप लोगों को लगता होगा हम दोनों में बहुत लंबी बात चली होगी, लेकिन हम लोग सिर्फ दो बार मिले हैं. इसके बाद हम लोग कभी नहीं मिले. फोन पर भी कोई बात नहीं हुई. कोई शर्त नहीं, कोई प्लान नहीं, बस इतनी बात हुई कि बिहार सुधरना चाहिए और एक नई व्यवस्था बने, लालू का जंगलराज कहीं वापस न आ जाए और कहीं बीजेपी नीतीश कुमार को सामने रखकर पीछे के दरवाजे से घुस न जाए तो दोनों हम लोग लगे हुए हैं."

प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि इन्होंने (आरसीपी सिंह) कहा है कि जो काम पांच साल में हो सकता है वो पांच महीने में हो जाएगा. बता दें कि आरसीपी सिंह कभी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुआ करते थे. नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते थे. बाद में रिश्ते खराब हो गए तो उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद पिछले साल उन्होंने अपनी पार्टी बनाई थी 'आप सबकी आवाज' जिसे अब जन सुराज के साथ विलय कर दिया है. अब देखना होगा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में आरसीपी सिंह जन सुराज के लिए कितना कुछ कर पाते हैं.

यह भी पढ़ें- 'इस आतंकवादी देश की…', गिरिराज सिंह ने फिर कर दी पाकिस्तान की 'तबाही' की बात