प्रशांत किशोर ने बुधवार को राहुल गांधी की बिहार यात्रा को लेकर पर जमकर निशना साधा. उन्होंने कहा कि 55 वर्ष की उम्र में आज तक बिहार में एक रात भी नहीं बिताए. अगर अब आकर बिहार में एक दो रात बिताएंगे तो उनको बिहार का दर्द समझ में आएगा.

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को लेकर राहुल से पूछे सवाल

प्रशांत किशोर ने कहा, "ये लोग दिल्ली में बैठ के बिहार और बिहार के लोगों को बिहारी कह कर अपमान करते हैं. गाली देते हैं, मजाक उड़ाते हैं और बिहार में आकर बिहारी से वोट मांगते हैं. राहुल गांधी आएंगे तो पूछिएगा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कैमरे पर कहा कि बिहारी का डीएनए मजदूरी करने का है. यानि बिहारी पैदा हुआ है मजदूरी करने के लिए".

आगे उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से पूछिएगा उन पर कौन सी कार्रवाई किए? उस पर बयान दीजिए कि उसने ठीक कहा या गलत कहा है? अगर बिहार का लड़का या बिहार के लोग मजदूरी करने के लिए पैदा हुआ है, तो बिहार में वोट मांगने क्यों आ रहे हैं. तेलंगाना में रहो वहीं से राजनीत करो.

नीतीश और मोदी सरकार पर भी साधा निशाना

बगहा में बिहार बदलाव यात्रा पर निकले प्रशांत किशोर ने लालू, नीतीश और मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा था. खराब मौसम के बीच शहर के बबुई टोला मैदान में आयोजित जन सुराज की जनसभा में पीके ने कहा कहा कि 'नवंबर में नीतीश कुमार की विदाई तय है, इसलिए वे कैबिनेट की बैठक में आनन-फानन में सरकारी योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं.

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि वे अपने 20 साल के कार्यकाल में बिहार में उद्योग नहीं लगा सके तो चुनाव से एक महीने पहले उद्योग लगाने की घोषणा कर रहे हैं, जबकि देश के प्रधानमंत्री मोदी बिहार से वोट लेकर गुजरात में रोजगार के प्लांट लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Veena Devi Two Voter ID: विजय सिन्हा के बाद NDA की सांसद के पास भी 2 वोटर आईडी, तेजस्वी यादव का दावा