जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर 'बिहार बदलाव सभा' के तहत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जाकर कार्यक्रम कर रहे हैं. लोगों से अपनी बात कह रहे हैं. इसी क्रम में बीते मंगलवार (29 जुलाई) को वे औरंगाबाद में लोगों से मिले. नबीनगर में उनका कार्यक्रम था. कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में पीले रंग को लेकर तेज प्रताप यादव और एनडीए पर निशाना साधा. 

इस सवाल पर कि तेज प्रताप यादव भी पीले रंग की टोपी पहन रहे हैं इस पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा, "आपको पूरा बिहार पीली टोपी में नहीं दिख रहा है? जिस बस में बैठकर नीतीश कुमार प्रचार करने वाले हैं वो भी पीली है. नीतीश कुमार और एनडीए वाले जो दीवार पर अपना पोस्टर लगाए हैं वो भी पीला है. पीला विष्णु का कलर है… पीतांबर का कलर है. भगवा लेकर चलने वाले लोग भी अब पीला लेकर चल रहे हैं, क्योंकि उनको मालूम है कि बिहार की जनता अब पीले के साथ है." 

बता दें कि प्रशांत किशोर की पार्टी के लोगो की बात की जाए या फिर गमछे की, यह सब पीला ही है. प्रचार वाले वाहन भी पीले रंग के ही हैं. अब जब तेज प्रताप पीली टोपी में नजर आ रहे हैं और नीतीश कुमार ने भी प्रचार के लिए पीले रंग की बस मंगवाई है तो पीके ने सवालों का जवाब देते हुए अब चुटकी ली है.

बीजेपी कार्यकर्ता की ओर से शिकायत पर क्या कहा?

बातचीत के क्रम में प्रशांत किशोर ने कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल किसी ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराने की धमकी दी थी. सरकार की हालत क्या है कि वो बीजेपी के अध्यक्ष हैं और पता नहीं कौन से थाने में केस किए हैं कि आज तक पुलिस को मेरे पास आने की हिम्मत नहीं हुई. अब बीजेपी के किसी कार्यकर्ता ने थाने में आवेदन दिया है. एफआईआर दर्ज करना नहीं करना पुलिस का काम है.

प्रशांत किशोर ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर भी हमला किया. कहा, "सम्राट चौधरी और मंगल पांडेय का किस्तों में पर्दाफाश किया जाएगा. कायदे से बताया जाएगा." पीके ने कहा, "सम्राट चौधरी ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो (प्रशांत किशोर) मेरे भाई हैं… तो भाई के नाते ही बताना चाहते हैं कि प्रशांत किशोर भाई-भतीजावाद नहीं करते हैं. भाई हैं तो भी आपने जो गलती की है वो छुपने वाला नहीं है. प्रेस के सामने रखा जाएगा."