जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में गुरुवार को कैमूर के भभुआ पहुंचे, जहां जनसभा के बाद उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए नीतीश कुमार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला.

'3 साल में लगभग 80 बार लाठी चलवाई'

प्रशांत किशोर ने कहा कि "बिहार में अभी लोकतंत्र नहीं, लाठीतंत्र है, जो भी सरकार के खिलाफ खड़ा होगा, उसको सरकार लाठी से मारेगी. यह पहली घटना नहीं है. पिछले 3 साल में लगभग 80 बार इन्होंने लाठी चलवाई है."

 उन्होंने कहा कि शिक्षक, रसोइए, आशा कार्यकर्ता, स्टूडेंट्स, जो भी आवाज उठाने गया, उस पर लाठी चली है. जन सुराज के आने के बाद से यह थोड़ा कम हुआ है. अब सिर्फ तीन महीना रह गया है. लोग तैयार हैं, इनको अब और मौका नहीं मिलेगा. पीके ने इस दौरान पलायन को बिहार का सबसे बड़ा दर्द बताते हुए किशनगंज के एक किशोर के साथ हरियाणा में हुई घटना को लेकर भाजपा पर हमला बोला.

उन्होंने कहा कि 15 साल के बच्चे से गुलामों की तरह मजदूरी कराई गई. हाथ कट गया तो इलाज नहीं करने दिया. वो बच्चा भागकर 150 किमी चलकर वहां से निकला. इस पर हरियाणा की बीजेपी सरकार नहीं बोल रही है, वो लोग यहां आकर वोट मांग रहे हैं. 

भारत पर 50% टैरिफ पर क्या बोले?

वहीं अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जरिए भारत पर 50% टैरिफ लगाए जाने को लेकर प्रशांत किशोर ने बीजेपी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि यह बीजेपी के ही लोग थे, जो भारत को विश्वगुरु बता रहे थे. ट्रंप का जयकार कर रहे थे. बीजेपी समर्थक बता रहे थे कि ट्रंप मोदी से डर रहे हैं. वो देख लें कि अब ट्रंप ने चाइना के बाद सबसे ज़्यादा टैरिफ भारत पर ही लगाया है.

ये भी पढ़ें: Patna Protest: पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस लाठीचार्ज, विरोध प्रदर्शन के दौरान हंगामा