Jan Suraaj Party National President: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को उनकी पार्टी के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया है. रविवार (18 मई, 2025) को पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की अपनी पार्टी में एंट्री कराकर सियासी हलचल तेज की और अब अपने पुराने साथी उदय सिंह को जन सुराज का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर मैदान में उतारने जा रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक, पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह को जन सुराज का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की आधिकारिक घोषणा प्रशांत किशोर सोमवार (19 मई, 2025) को कर सकते हैं. वे शाम में खुद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. इसमें इसका ऐलान हो सकता है.
कौन हैं उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह?
- 2004 और 2009 में पूर्णिया से बीजेपी के सांसद बने.
- 2014 में बीजेपी से चुनाव हारे.
- 2019 में कांग्रेस से महागठबंधन उम्मीदवार के रूप में लड़े, लेकिन हार गए.
- कहा जाता है कि 2024 में पप्पू यादव के कांग्रेस में आने के बाद उन्होंने खुद चुनाव न लड़ने का फैसला लिया.
- नेता के साथ-साथ वे एक प्रभावशाली उद्योगपति और समाजसेवी भी हैं.
- रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी संपत्ति 1000 करोड़ रुपये से अधिक बताई जाती है.
वैनिटी वैन को लेकर चर्चा में थे उदय सिंह
उदय सिंह की एक खास पहचान है उनकी लग्जरी वैनिटी वैन, जिसे उन्होंने 2011 में शौक के लिए बनवाया था. यह वैन अब पीके के साथ जन सुराज की चुनावी यात्राओं में दिखाई देता है. हाल ही में पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी छात्रों के आंदोलन के दौरान जब पीके भी उतरे थे तो वैन की खूब चर्चा हुई थी. करोड़ों में इसका दाम लगाया जा रहा था.
बिहार के नेताओं को पीके ने दे दी है टेंशन
पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह और अब उदय सिंह, प्रशांत किशोर धीरे-धीरे उन सियासी चेहरों को जोड़ रहे हैं जो जन सुराज को एक व्यावहारिक विकल्प बना सकते हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशांत किशोर की बिसात अब तेज होती दिख रही है. हर नया चेहरा इस मिशन को और मजबूती दे रहा है. नतीजा चुनाव के बाद पता चलेगा लेकिन यह तो तय है कि पीके ने बिहार के नेताओं को टेंशन जरूर दे दी है.
यह भी पढ़ें- 'मुख्यमंत्री पद के लिए...', LJPR के पोस्टर पर मचे बवाल के बाद चिराग पासवान का स्टैंड साफ