Prashant Kishor News: चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज (Jan Suraaj) के सूत्रधार प्रशांत किशोर 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले अपने आकलन के आधार पर भविष्यवाणी कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में कुछ इंटरव्यू भी दिए हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद अब उन्होंने एक बार फिर बड़ी बात कह दी है. गुरुवार (23 मई) को उन्होंने अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट किया है.


प्रशांत किशोर ने एक्स पर लिखा है,  "पानी पीना अच्छा है क्योंकि यह दिमाग और शरीर दोनों को हाइड्रेटेड रखता है. जो लोग इस चुनाव के नतीजों को लेकर मेरे आकलन से चकित हैं उन्हें 4 जून को भरपूर पानी अपने पास रखना चाहिए." अपने पोस्ट में प्रशांत किशोर ने पश्चिम बंगाल के चुनाव की बात याद दिलाई है.






भविष्यवाणी कर रहे हैं प्रशांत किशोर


बता दें कि जन सुराज के प्रमुख और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर इन दिनों लगातार लोकसभा चुनाव को लेकर भविष्यवाणी कर रहे हैं. उनका मानना है कि बीजेपी को भले ही उसके नारों के मुताबिक सीटें नहीं मिले, लेकिन पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलेगा. इसके पीछे प्रशांत किशोर सभी इंटरव्यू में विपक्षी की नाकामी को गिना रहे.


इंटरव्यू का एक वीडियो हुआ वायरल


इस बीच प्रशांत किशोर के इंटरव्यू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. द वायर के पत्रकार, प्रशांत किशोर से सवाल करते हैं कि हिमाचल चुनाव में आपका आकलन गलत रहा था. इसी बातचीत के दौरान प्रशांत किशोर को गुस्सा आ जाता है. प्रशांत किशोर का कहना है कि वो कभी भी प्रीडिक्टिक इलेक्शन के बिजनेस में नहीं रहे हैं.


पत्रकार ने पूछा कि मई 2022 में आपने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस का सफाया हो जाएगा? इस सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा कि क्या मैंने कहा? इसपर पत्रकार ने कहा कि हां, आपने ऑन रिकॉर्ड कहा है. 


...वीडियो दिखाएं- प्रशांत किशोर


इसके बाद प्रशांत किशोर ने कहा, ''आपने पिछली बार आपने... हमेशा आप हाइपोथेसिस क्रिएट करते हैं और गेस्ट पर डाल देते हैं.'' इस पर पत्रकार ने कहा कि मैं हाइपोथेसिस क्रिएट नहीं करता हूं. इसके बाद प्रशांत किशोर ने कहा, ''वीडियो दिखाएं. अगर आप वीडियो दिखा देते हैं...जिसमें मैंने कहा हो कि कांग्रेस हिमाचल में हार जाएगी तो मैं काम छोड़ दूंगा, नहीं तो आप सार्वजनिक तौर पर माफी मांगेंगे. वीडियो दिखाएं. हमेशा फैक्ट पर बात होनी चाहिए.'' 


इस दौरान प्रशांत किशोर गुस्से में नजर आए. पत्रकार ने अखबारों में छपी खबरों का जिक्र किया तो प्रशांत किशोर ने कहा कि वीडियो दिखाएं, अखबार कुछ भी लिख सकता है. 


दरअसल, साल 2022 के नवंबर-दिसंबर में हुए हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को हराकर 40 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं कुल 68 सीटों में बीजेपी को 25 सीटें मिलीं.


यह भी पढ़ें- Pawan Singh: 'पवन सिंह के चुनावी मुद्दे क्या होंगे...', कभी वायरल हुए थे 'पावरस्टार', अब जारी किया मेनिफेस्टो