'बिहार बदलाव यात्रा' के तहत मुंगेर आए प्रशांत किशोर ने बुधवार को जमालपुर के रेलवे इंटर कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लालू यादव, नीतीश कुमार और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने लोगों से फिर यही अपील की कि नेताओं का चेहरा देखकर वोट मत दीजिए, इस बार अपने बच्चों का चेहरा देखकर वोट करिए. 

प्रशांत किशोर ने किए जनता से कई बड़े वादे

प्रशांत किशोर ने मुंगेर की जनता से कई बड़े वादे किए और कहा कि अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट दीजिए, छठ पूजा के बाद युवाओं को बिहार में ही 12 हजार रुपये तक का रोजगार मिलेगा. एसआईआर को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग किसी की नागरिकता तय नहीं कर सकता है, जिनका नाम कटेगा, उनके लिए हमलोग लड़ेंगे, लेकिन नाम कटने के बाद भी जितने लोग बच जायेंगे, वही भाजपा और नीतीश कुमार को हटाने के लिए काफी हैं.

गायक छेला बिहारी ने सुनाए मधुर गाने

वहीं कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने बिहार के भोजपुरी स्टार गायक छेला बिहारी भी पंहुचे, जंहा उन्होंने अपने मधुर गानों से प्रशांत किशोर की विकास की लाइने गाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया. लोग उनके गानों पे खूब नाचे ठुमके भी लगाए ,वहीं छेला बिहारी अपने गानो में वर्तमान सरकार की जिक्र करते हुए विधानसभा सभा चुनाव के लिए लोगों को प्रशांत किशोर के पक्ष में वोट करने को कहा और एक नया बिहार बनाने की बात कही. 

इससे पहले उन्होंने बेगूसराय में लोगों से कहा था कि सरकार को मालूम है कि बिहार से बाहर जो बच्चे मजदूरी करने गए हैं, वो जब वापस आयेंगे तो एनडीए के खिलाफ वोटिंग करेंगे. इसलिए उनका नाम काटने का प्रयास हो रहा है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया है कि जिसके पास आधार है, उसे वोट देने का अधिकार है.

ये भी पढ़ें: जो बिहार के बाहर हैं, आएंगें तो NDA के खिलाफ करेंगे वोट इसलिए काटा जा रहा नाम- प्रशांत किशोर