Prashant Kishor News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शुक्रवार) बिहार यात्रा पर हैं. सीवान में कार्यक्रम है. पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बड़ा हमला किया है. प्रशांत किशोर ने कहा कि पीएम मोदी पहली बार नहीं आ रहे हैं. यात्रा का मकसद बताते हुए कहा कि पहले भी हम लोगों ने बताया है कि चुनाव के समय प्रधानमंत्री एक बार नहीं, पांच बार नहीं, 10 बार आएंगे, लेकिन बिहार के लिए नहीं आ रहे हैं, बिहार के भले के लिए नहीं आ रहे हैं, बिहार के विकास के लिए नहीं आ रहे हैं, वह बीजेपी और एनडीए के लिए वोट मांगने आ रहे हैं. 

पीके ने कहा कि बिहार की जनता को वह क्या देंगे नहीं देंगे यह तो भविष्य की बात है, लेकिन यह बात तो सत्य है कि पीएम मोदी का जो कार्यक्रम हो रहा है उसका खर्च बिहार सरकार दे रही है. बिहार के लोग दे रहे हैं. जहां तक बात हो गई मढ़ौरा में लोकोमोटिव फैक्ट्री की तो फैक्ट्री तो पहले से है. मढ़ौरा में चीनी मिल है उस पर बोलना चाहिए. मढ़ौरा एक औद्योगिक शहर था उस पर बोलना चाहिए. 

पलायन और रोजगार पर पीके ने उठाया सवाल

प्रशांत किशोर ने कहा कि पिछले 10-12 साल से लोग देख रहे हैं कि घोषणा होती है लेकिन कुछ होता नहीं है. पीएम को बताना चाहिए कि बिहार के बच्चों का पलायन कब रुकेगा? कम से कम इतनी फैक्ट्रियां कब लग जाएंगी कि बिहार के लोगों को 10 हजार रुपये के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा?

जन सुराज के संस्थापक ने कहा, "जिस तरह से मोदी जी गुजरात में बात करते हैं उस तरह से मोदी जी जिस दिन बिहार में बात करेंगे तो बिहार के लोग संज्ञान लेंगे. पीएम मोदी दिल्ली में बैठें या बिहार आएं, यहां के लोगों की तो यही उम्मीद है कि पिछले 15 साल से हम लोग मोदी जी के नाम पर वोट दे रहे हैं. बिहार से 30 से ज्यादा सांसद भेजे गए हैं. इसी उम्मीद से भेजा गया है कि बिहार जो देश का सबसे गरीब और पिछड़ा राज्य है यहां की भी स्थिति बदले. यहां पर भी बच्चों के लिए रोजगार हो. सिर्फ गुजरात और महाराष्ट्र में फैक्ट्री न लगे. हम लोगों के बच्चे गुजरात और महाराष्ट्र में जाकर मजदूर न बनें. बिहार के लोगों की यही अपेक्षा है. बिहार के लोगों का पलायन रुक जाए."