प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 15 सितंबर बिहार दौरे पर हैं और उनके आगमन से पहले राजधानी पटना में राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है. लोजपा रामविलास के शेखपुरा जिला अध्यक्ष इमाम गजाली ने शहर के प्रमुख क्षेत्रों में चिराग पासवान के समर्थन में पोस्टर लगवाए हैं. जिनमें मुख्यमंत्री पद के लिए उनकी मांग की गई है.
पोस्टर पर बड़े अक्षरों में लिखा गया है, 'बिहार मांगे चिराग'. आपके हनुमान को 2025 में आपके आशीर्वाद का इंतजार है. पोस्टर में यह भी उल्लेख किया गया है कि यदि पीएम मोदी बिहार आए हैं तो उन्हें अपना आशीर्वाद देकर ही लौटना चाहिए. पोस्टर में लोजपा रामविलास के स्लोगन 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' को भी प्रमुखता से शामिल किया गया है.
क्या है पोस्टर विवाद?
पोस्टर में चिराग पासवान की दो तस्वीरें दिखाई गई हैं. एक तस्वीर में वे हनुमान के रूप में और दूसरी तस्वीर में उनके वास्तविक रूप में दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही स्लोगन लिखा गया है, 'दंगा फसाद में बवाल चाहिए, बिहार का सीएम चिराग चाहिए.' इस कदम से पटना में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है और आने वाले विधानसभा चुनावों के पूर्व राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.
पीएम मोदी की तस्वीर के साथ प्रचार
पोस्टरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी लगाई गई है, जो चिराग पासवान के समर्थन में एक तरह से राजनीतिक संदेश का प्रतीक बन रही है. इस पोस्टर अभियान का उद्देश्य चुनावी माहौल को भुनाते हुए पार्टी और नेताओं के समर्थन को बढ़ाना बताया जा रहा है.
चिराग के समर्थक मुख्यमंत्री पद की कर रहे मांग
विश्लेषकों का कहना है कि पीएम मोदी के बिहार दौरे के समय इस तरह के पोस्टर लगाना एक रणनीतिक कदम है, जो चुनावी माहौल को और गर्म करने के लिए किया गया है. चिराग पासवान के समर्थकों का कहना है कि यह अभियान जनता के बीच उनके नेतृत्व और मुख्यमंत्री पद के समर्थन को बढ़ावा देने का प्रयास है.
पोस्टर विवाद पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
पटना शहर के कई इलाकों में पोस्टर लगाने के बाद स्थानीय नागरिक और राजनीतिक कार्यकर्ता इसे देख कर चर्चा कर रहे हैं. कुछ लोग इसे सियासी उत्साह का हिस्सा बता रहे हैं, वहीं कुछ इसे विवादित भी मान रहे हैं. हालांकि यह अभियान प्रमुख राजनीतिक संदेश और समर्थन के रूप में फैल रहा है.
इस पोस्टर अभियान के चलते पटना की राजनीति में एक नई हलचल देखने को मिल रही है और आगामी चुनावों में इसका असर कैसा रहेगा, यह अब देखने वाली बात होगी.