हाजीपुरः वैश्विक महामारी कोरोना में भी धंधेबाज मानने को तैयार नहीं हैं. रविवार की देर शाम पुलिस ने हाजीपुर में ऑक्सीजन सिलेंडर का भंडाफोड़ किया है. गुप्त सूचना के आधार पर तीन थानों की पुलिस ने छापेमारी की. मौके से पुलिस ने 42 ऑक्सीजन सिलेंडर को जब्त किया है. वहीं सभी धंधेबाज मौके से फरार हो गए.


वैशाली जिला प्रशासन और पुलिस को खबर मिली थी कि लालगंज में नन्हे खान नाम का शख्स बड़ी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर को छुपाकर रखा हुआ है. वह जरूरतमंद लोगों को ज्यादा पैसे में बेचता है. इस सूचना के बाद सदर एसडीपीओ और एसडीएम ने मामले की जांच की. इधर आरोपित ने कहा कि इस मामले में उसे कोई जानकारी नहीं है. यहां से पुलिस को ऑक्सीजन सिलेंडर भी नहीं मिले


पुलिस ने नन्हे खान के खिलाफ शुरू की कार्रवाई


हालांकि पक्की खबर और सूचना के बाद पुलिस ने जाल बिछाया और रविवार की देर शाम तीन थानों की पुलिस ने छापेमारी कर आरोपित के गोदाम से 42 ऑक्सीजन सिलेंडर को बरामद कर लिया. इधर, मौके से आरोपित नन्हे खान फरार हो गया. पुलिस ने नन्हे खान के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.


इस मामले में एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि नन्हे खान के एक शख्स ऑक्सीजन सिलेंडर की जमाखोरी कर रहा है. उससे पूछा गया तो उसने इन्कार कर दिया. वहां से कुछ भी बरामद नहीं हुआ. फिर तीन थानों की पुलिस ने मिलकर छापेमारी की. इसके बाद वहां से 42 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किया गया है. इस मामले में कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Corona Update: लॉकडाउन का असर, लगातार पांचवें दिन घटे केस; प्रदेश में मिले 6,894 पॉजिटिव मरीज


बिहारः वेंटिलेटर चालू करवाने के लिए सिवान में धरना पर बैठे विधायक, मोदी और अमित शाह से मांगा इस्तीफा