हाजीपुरः बिहार के हाजीपुर में सख्ती के बाद भी लॉकडाउन का उल्लंघन धड़ल्ले से किया जा रहा है. इस क्रम में रविवार को निरीक्षण के दौरान पुलिस ने महनार बाजार में 12 दुकानों को सील कर दिया जबकि पांच दुकानदारों को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी चोरी-छिपे दुकान चला रहे थे जिसके बाद पुलिन ने यह कार्रवाई की है.


गाइडलाइन का किया जा रहा था उल्लंघन


दरअसल, हाजीपुर के महनार बाजार में उक्त सारे दुकानों चल रहे थे. पुलिस ने कई बार चेतावनी भी दी है लेकिन कुछ दुकानदार इसे मानने के लिए तैयार नहीं थे. चोरी-छिपे ये अपनी दुकान चला रहे थे. नई गाइडलाइन के अनुसार शहरी क्षेत्र में सुबह के छह बजे से दस बजे तक ही दुकानों को खोला जाना है वहीं, ग्रामीण इलाकों में सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक खोला जाना है. इसके बाद भी कई दुकान इस समय के आगे-पीछे भी खोल रहे थे.


जागरूक करने के बाद भी नहीं मान रहे लोग


इस मामले में एएसडीएम राकेश रंजन ने बताया कि पहले से ही दुकानदारों को चेतावनी दी गई थी लेकिन मानने को तैयार नहीं थे. कई दुकानों पर कार्रवाई की गई है 12 दुकान को सील किया गया है. वहीं, पांच दुकानदार पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है. पुलिस लगातार लोगों को जागरूक भी कर रही है लेकिन लोग मानने के लिए तैयार नहीं है. इनपर लॉकडाउन उल्लंघन के तहत कार्रवाई की गई है.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः हथियार के बल पर बाइक एजेंसी के मुंशी से 17 लाख की लूट, कई थानों की पुलिस रेस


कोरोना संक्रमित पति की मौत के बाद रिश्तेदारों ने फेरा मुंह, पत्नी ने खुद PPE किट पहनकर दी मुखाग्नि