(Source: Poll of Polls)
गोपालगंज में ब्वॉयफ्रेंड की बेवफाई, गर्भवती प्रेमिका की कर दी हत्या, 72 घंटे में गिरफ्तार
Gopalganj Crime: पुलिस का दावा है कि उसने 72 घंटे में इस जघन्य हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. घटना आठ जून की रात की है, जब किशोरी घर से अचानक लापता हो गई थी.

Murder In Gopalganj: गोपालगंज के जादोपुर थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय किशोरी की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. प्रेम संबंध में धोखा खाई किशोरी की हत्या उसी के ब्वॉयफ्रेंड विवेक कुमार सिंह ने की थी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी बलुआ टोला निवासी बिरेंद्र सिंह का पुत्र विवेक कुमार सिंह है.
72 घंटे में जघन्य हत्याकांड की गुत्थी सुलझी
पुलिस का दावा है कि उसने 72 घंटे में इस जघन्य हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. घटना आठ जून की रात की है, जब किशोरी घर से अचानक लापता हो गई थी. परिजनों ने तलाश की तो उसका शव पास के गन्ने के खेत में मिला. नौ जून को शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें यह सामने आया कि वह सात माह की गर्भवती थी.
इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और 10 जून को गांव के युवक विवेक को हिरासत में लिया. पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल की, जिसके बाद 11 जून को उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार, विवेक ने किशोरी से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए थे. जब लड़की गर्भवती हुई और उसने शादी का दबाव बनाया तो विवेक ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.
शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया गया ताकि घटना को छुपाया जा सके. टेक्निकल सेल की जांच में भी पुष्टि हुई कि दोनों के बीच कई महीनों से बातचीत चल रही थी. फोरेंसिक जांच और मोबाइल रिकॉर्ड के आधार पर पुलिस को पुख्ता सबूत मिले हैं.
मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी
आरोपी पर पॉक्सो एक्ट और अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धाराएं लगाई गई हैं. पुलिस विशेष न्यायालय से स्पीडी ट्रायल की अनुशंसा करेगी. मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. मृतका के परिजनों ने सरकार से दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: बिहार के सासाराम में ASI ने बेल के लिए मांगी रिश्वत, निगरानी टीम ने रंगे हाथों दबोचा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























