Kaimur News: जिले में 2023 में हुई ऑटो चालक की हत्या की गुत्थी शनिवार को कैमूर की पुलिस ने सुलझा ली. इसमें ऑटो चालक की प्रेमिका सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, मुख्य आरोपी पहले से ही शराब के मामले में जेल में बंद है. बीते 25 जुलाई 2023 को चैनपुर थाना क्षेत्र के केवा नहर के पास चाकू से गोद कर ऑटो चालक की हत्या हुई थी. एसपी ने शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ऑटो चालक की प्रेमिका और उसके भांजे ने साजिश रच कर हत्या की घटना को अंजाम दिया था. ऑटो चालक की प्रेमिका अपने भांजे से प्रेम करने लगी थी.


जानकारी देते हुए कैमूर के एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि 25 जुलाई 2023 को चैनपुर थाना क्षेत्र के ऑटो चालक शिवराम का चाकू से गोदा हुआ शव मिला था. मृतक शिवराम की पत्नी पुष्पा देवी के फर्द बयान के आधार पर चैनपुर थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई, जिसमें मृतक की पत्नी ने मंजू देवी पर संदेह जताया था.


जांच में पता चला कि मंजू देवी का पहले से शिवराम के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. मंजू देवी का पति शिवराम से नजदीकियां बढ़ते देख विरोध किया, लेकिन वह नहीं मानी तो वह यहां से छोड़कर मुंबई चला गया. इसके बाद मंजू देवी से उसके भांजे संतोष ने नजदीकियां बढ़ाना शुरू किया. मंजू देवी ऑटो चालक शिवराम की हत्या का प्लान अपने भांजे के साथ बनाई. इसके बाद भांजे ने 25 हजार में अपने दोस्त विपिन सिंह को सुपारी दिया, जहां विपिन अपने साथियों के साथ मिलकर शिवराम के ऑटो मोहनिया से चैनपुर थाना क्षेत्र के देवरजी खुर्द जाने के लिए बुक किया और सभी अपराधी ऑटो में सवार हो गए और सुनसान इलाके में ले जाकर चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी.


मुख्य आरोपी पहले से जेल में है बंद


एसपी ने आगे बताया कि इसके बाद संतोष अपने मामी मंजू देवी को लेकर नागपुर चला गया. काफी दिनों तक वह नागपुर और महाराष्ट्र में रहा फिर पता चला कि गांव आया हुआ है, जहां पुलिस ने छापामारी करते हुए मंजू देवी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया और मुख्य आरोपी पहले से ही शराब मामले में जेल में बंद है. गिरफ्तार आरोपियों में मंजू देवी, उसका प्रेमी भांजा संतोष कुमार, गोलू कुमार, शिवराज कुमार और अमित कुमार शामिल है. वहीं, सुपारी किलर विपिन सिंह शराब मामले में जेल में है. घटना में प्रयुक्त चाकू को भी जब्त कर लिया गया है.


ये भी पढे़ं: Bihar News: एक अप्रैल से बेरोजगार हो जाएंगे अतिथि शिक्षक? बिहार के शिक्षा विभाग के फैसले से मचा हड़कंप