देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज (बुधवार) को 75वां जन्मदिन है. इस मौके पर उन्होंने "स्वस्थ महिला, सशक्त परिवार" अभियान, 8वां राष्ट्रीय पोषण माह, आदि कर्मयोगी अभियान और सुमन सखी चैटबॉट का शुभारंभ किया. प्रधानमंत्री मोदी के बर्थडे पर देश-दुनिया भर से शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है. वहीं दिल्ली में काफी संख्या में मुसलमानों ने उनकी सेहत और लंबी उम्र की दुआ की.
सैयद शाहनवाज हुसैन ने क्या कहा?
पीएम के बर्थडे पर बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर चादर चढ़ाई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए दुआ की. इस मौके पर सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, "प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर हमने उनकी लंबी उम्र के लिए दुआ की है और वह ऐसी ही मुल्क को चलाते रहे और मुल्क में अमन शांति रहे तथा पूरा मुल्क उन्हें आज बधाई दे रहा है. सब समाज के लोग आज उनका जन्मदिन मना रहे हैं, क्योंकि वह हिंदुस्तान के वजीरे आजम हैं."
वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद और बधाई देता हूं. उनके लगभग 75 साल पूरे हुए. भारत के निर्माण में एक बड़ा योगदान देने वाले प्रधानमंत्री हैं. लगातार विकास की चिंता करना, देश को कैसे समृद्धि की ओर ले जाना इसकी चिंता करते हैं. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लगभग 17 लाख मजदूरों के खाते में 5000 रुपए उनके वस्त्र खरीदने के लिए उपलब्ध कराने जा रहे हैं."
जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने कहा, "हम प्रधानमंत्री को शुभकामना देते हैं. जितना अच्छा काम कर रहे हैं, ये शुभ दिन है. गृह मंत्री बिहार आते रहते हैं. अभी चुनाव आने वाला है तो उसी के लिए आ रहे हैं. हम भी अपने प्रभारियों से प्रतिक्रिया ले रहे हैं."
देश दुनिया के कई लोगों ने दी बधाई
बता दें कि पीएम को बधाई देने वालों में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ-साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानी और न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री समेत बॉलिवुड के कई बड़े कलाकार शामिल हैं, जिन्होंने उनकी लंबी उम्र और सेहत की कामना की है.
ये भी पढ़ें: 'कांग्रेस पार्टी ने पहले ही...', AI जनरेटेड वीडियो को लेकर कोर्ट के फैसले पर बोली RJD, BJP ने क्या कहा?