प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और अन्य नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. सोशल मीडिया एक्स पर सभी नेताओं ने अपने-अपने अंदाज में पीएम मोदी को बधाई दी और उनके नेतृत्व की सराहना की.

Continues below advertisement

सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा "आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना है."

विश्व पटल पर भारत की नई पहचान गढ़ रहे पीएम- चिराग पासवान 

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने संदेश में प्रधानमंत्री को "विश्व पटल पर भारत की नई पहचान गढ़ने वाला प्रखर नेतृत्वकर्ता" बताया. उन्होंने लिखा कि आपका संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, समर्पण, तपस्या और त्याग का अनुपम उदाहरण है. गरीब, वंचित और अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का आपका संकल्प करोड़ों भारतीयों के जीवन में आशा और विश्वास का संचार करता है. प्रधानमंत्री जी, आपके कुशल और दूरदर्शी नेतृत्व में हम सभी मिलकर 'विकसित भारत - 2047' के संकल्प को साकार करेंगे.

Continues below advertisement

पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने हर क्षेत्र में की प्रगति- जीतन राम मांझी

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने हर क्षेत्र में प्रगति की है. उन्होंने कहा कि हम चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचे हैं, आर्थिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में भी बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि प्रधानमंत्री दीर्घायु हों और देश का मार्गदर्शन करते रहें. रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने भी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं.

पीएम मोदी के नेतृत्व में प्राप्त होगा विकसित भारत के लक्ष्य- ललन सिंह

वहीं, जदयू नेता ललन सिंह ने अपने संदेश में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत को आत्मनिर्भर और गौरवशाली बनाने की कामना की. उन्होंने लिखा कि ईश्वर आपको पूरे विश्व में भारत का मान-सम्मान और गौरव बढ़ाने की शक्ति प्रदान करें ताकि आप 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त कर सकें.

इन नेताओं के संदेश से यह साफ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन न केवल भाजपा बल्कि बिहार की राजनीति में भी चर्चा का विषय बन गया. सभी नेताओं ने उनके नेतृत्व, नीतियों और भारत को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दृष्टि की सराहना की.