दरभंगा के सिमरी में बनाए गए मंच से पीएम मोदी को गाली दी गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह मंच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के स्वागत के लिए बना था. वे 'वोटर अधिकार यात्रा' के तहत अलग-अलग जिलों में जा रहे हैं. इस पूरे मामले में अब बीजेपी के बिहार मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल की ओर से गुरुवार (28 अगस्त, 2025) को पटना के कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. गाली देने की घटना बीते बुधवार (27 अगस्त, 2025) की बताई जा रही है.

दानिश इकबाल ने थाने को दिए आवेदन में बताया है कि सौरव राज नाम के व्यक्ति ने एक्स हैंडल पर एक वीडियो क्लिप जारी किया है जो महागठबंधन के 'वोटर अधिकारी यात्रा' का है. उस वीडियो क्लिप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी गई है. उस वीडियो से स्पष्ट होता है कि मंच से पीएम मोदी को गाली दी जा रही है. 

दानिश इकबाल ने लिखा है कि प्रधानमंत्री को गाली देने से करोड़ों भारतीयों की भावना आहत हुई है. इस पूरे मामले पर कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस से आग्रह किया गया है. इस पूरे आवेदन में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव या किसी बड़े नेता का नाम नहीं लिखा गया है.

इसका करारा जवाब मिलेगा: बीजेपी

इस मामले में बिहार बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने सीधे तौर पर राहुल गांधी को कटघरे में खड़ा किया. कहा कि राहुल गांधी यात्रा के दौरान अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस बात को बिहार की जनता देख-सुन रही है. इसका करारा जवाब उनका मिलेगा. 

उन्होंने कहा कि असल में राहुल गांधी अपने परिवार के बिगड़ैल पप्पू हैं जिन्हें किसी को सम्मान देने के लिए नहीं सिखाया गया है. राहुल गांधी अपने समर्थकों को प्रधानमंत्री के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने के लिए उकसाते हैं. पीएम मोदी के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने वालों पर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए.

यह भी पढ़ें- NDA में हुआ सीटों का बंटवारा! JDU 102 तो 101 पर लड़ेगी BJP, कुशवाहा, मांझी, चिराग को कितना?