PM Modi Roadshow: पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के रोड शो से पहले राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था पुख्या की गई. बुधवार को पीएम मोदी के कारकेड का रिहर्सल कराया गया. गुरुवार को पीएम मोदी का रोड शो जिन सड़कों से होकर गुजरेगा उसी सड़कों पर रिहर्सल कराया गया है. सुरक्षा एजेंसियों ने रोड शो रूट पर मॉक ड्रिल की और पूरे काफिले की रिहर्सल की. ड्रोन, सीसीटीवी और स्पेशल फोर्स की निगरानी में चप्पे-चप्पे की जांच की जा रही है.
पटना में पीएम कारकेड का अभ्यास
29 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित पटना रोड शो से पहले पीएम के वीवीआईपी काफिले की नकल कर कारकेड का अभ्यास किया गया. एयरपोर्ट से लेकर बीजेपी दफ्तर तक पूरे रूट की सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया गया है. ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी की मदद से पूरे रोड शो रूट पर 24 घंटे निगरानी की जा रही है. यातायात नियंत्रित रहेगा, आपातकालीन वाहनों को छूट रहेगी. पीएम के आगमन से एक घंटे पहले रोड शो रूट पर सामान्य यातायात रोक दिया जाएगा. हालांकि आपातकालीन वाहनों, एंबुलेंस और फ्लाइट पकड़ने वाले यात्रियों को विशेष पास के जरिए जाने दिया जाएगा.
पीएम मोदी का रोड शो जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट से शुरू होकर शेखपुरा मोड़, बेली रोड, जेडी वीमेंस कॉलेज, राजवंशी नगर, हाईकोर्ट से आयकर गोलंबर होते हुए बीजेपी कार्यालय तक जाएगा. इस पूरे रूट पर 32 स्वागत स्थल बनाए गए हैं, जहां बीजेपी कार्यकर्ता पीएम का फूलमालाओं और जयकारों के साथ भव्य स्वागत करेंगे.
सामान्य वाहनों की आवाजाही पर रोक
इस दौरान शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक तय रूटों पर सामान्य वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. इसलिए इस बीच इन रूटों पर यात्रा करने के बजाय ट्रैफिक पुलिस के जरिए जारी वैकल्पिक रूटों को लोगों को चुनना होगा. ट्रैफिक पुलिस ने हवाई यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे गुरुवार को तय समय से तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंच जाएं.