पटना: केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है. कैबिनेट में शामिल हुए सभी 43 नए सांसदों ने राष्ट्रपति भवन के दरबार भवन में मंत्री पद की शपथ ली. बिहार से दो नेताओं को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिली है. इनमें जेडीयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह और एलजेपी सांसद पशुपति पारस शामिल हैं. मंत्रिमंडल के विस्तार के साथ ही विभागों का भी बंटवारा हो गया है. 


पशुपति पारस को मिला ये विभाग


जारी की गई सूची के अनुसार जेडीयू कोटा से मंत्री बने आरसीपी सिंह को मिनिस्टर ऑफ स्टील बनाया गया है. जबकि एलजेपी नेता पशुपति पारस को मिनिस्टर ऑफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री बनाया गया है. यह दिवंगत नेता रामविलास पासवान का पुराना मंत्रालय था. बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह को ग्रामीण विकास मंत्रालय और पंचायती राज का जिम्मा दिया गया है. वहीं, बिहार के बीजेपी कोटे से आरके सिंह को उर्जा और रिनुऐबल मंत्रालय कैबिनेट मंत्रालय दिया गया है. 


बिहार एनडीए के नेताओं ने दी शुभकामनाएं 


मालूम हो कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद दोनों नताओं को बधाई देने वालों का तांता लगा हुए है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, राज्यसभा सांसद सुशील मोदी समेत बिहार एनडीए के अन्य नेताओं ने ट्वीट कर आरसीपी सिंह और पशुपति पारस को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी हैं. 


सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा, " केंद्रीय मंत्रिपरिषद में बिहार से सहयोगी दलों के दो सांसदों को शामिल करने  पर प्रधानमंत्री का आभार. आशा है कि जेडीयू के आरसीपी सिंह और एलजेपी  के पशुपति कुमार पारस केंद्रीय मंत्री के नाते बिहार के हितों का विशेष ध्यान रखेंगे. सहयोगी दलों को सम्मान मिलने से राज्य में एनडीए की एकजुटता मजबूत होगी."


यह भी पढ़ें -


तेज प्रताप यादव ने सुशील मोदी पर कसा तंज, कहा- नया कुर्ता-पायजामा संभाल कर रखिए, जल्द...


सुशील मोदी ने पशुपति पारस और RCP सिंह को दी शुभकामनाएं, कहा- बिहार एनडीए होगा और मजबूत