PM Modi Bihar Visit: मधुबनी के विदेश्वर स्थान में गुरुवार (24 अप्रैल) को पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे. जिनकी सुरक्षा को लेकर बिहार में हाई अलर्ट जारी किया गया है. पहलगाम में हुए हमले के बाद पूरा देश मर्माहत और चिंतित है. पीएम की सुरक्षा और दुख की घड़ी में इस कार्यक्रम को शांति और सादगी से मनाने का निर्णय लिया गया है. इस बात की जानकारी जेडीयू के केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए दी है.

स्वागत समारोह या उत्सव नहीं होगा

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम अत्यंत साधारण एवं सादगीपूर्ण रूप से आयोजित किया जाएगा. किसी भी प्रकार का स्वागत समारोह या उत्सव नहीं होगा. इसके साथ ही बिहार में सभी पर्यटन स्थलों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. पीएम ओपन जीप में नहीं जाएंगे. इस बात की जानकारी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी है. 

बिहार में उच्च सुरक्षा अलर्ट जारी

वहीं बिहार पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने भी कहा है कि बिहार पुलिस की सभी इकाइयों को अत्यधिक सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. विनय कुमार ने बुधवार को कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पूरे बिहार में उच्च सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया है. एहतियात के तौर पर राजगीर, बोधगया, पटना और कई अन्य स्थानों पर महत्वपूर्ण संस्थानों तथा पर्यटन स्थलों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

बता दें कि पहलगाम में हुए हमले के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को जवाब देते हुए कहा कि इस हमले का करारा जवाब दिया जाएगा. वहीं पीएम मोदी इस घटना से काफी आहत हैं और ऐसा माना जा रहा है कि बिहार के दौरे पर जब वो आएंगे तो अपनी रैली में बिहार की धरती से ही वो पाकिस्तान को कोई बड़ी चेतावनी जरूर देंगे. पीएम ने अपना सऊदी दौरा कर दिया और इस आतंकी हमले के बाद स्वदेश लौट आए हैं. 

ये भी पढ़ें: PM Bihar Visit: पीएम मोदी के दौरे से पहले पूरे बिहार में हाई सिक्योरिटी अलर्ट, आतंकी हमले ने बढ़ाई चिंता