PM Modi Bihar Tour: चुनावी वर्ष में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार दो दिवसीय दौरे पर 29 मई को बिहार आ रहे हैं. पीएम मोदी कई बड़ी सौगातें भी देंगे. पटना वासियों का अभिवादन करने के लिए रोड शो भी करेंगे. प्रधानमंत्री प्रदेश कार्यालय भी जाएंगे और नेताओं से मिलेंगे. दूसरे दिन (30 मई) उनका रोहतास के बिक्रमगंज में कार्यक्रम होने वाला है. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एयरपोर्ट से लेकर प्रदेश कार्यालय तक चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है.
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंगलवार (27 मई, 2025) को बताया कि 29 मई को शाम के पांच बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जो भव्य एयरपोर्ट बनकर तैयार हुआ है उसका उद्घाटन करेंगे. वहीं से पीएम बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास भी करेंगे.
पार्टी दफ्तर तक जाकर समाप्त होगा रोड शो
एयरपोर्ट से ही रोड शो शुरू होगा. यह रोड शो डुमरा चौकी, शेखपुरा मोड़, पटेल भवन, राजवंशी नगर, पुनाईचक, हाईकोर्ट होते हुए इनकम टैक्स गोलंबर तक होगा. यहां से भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय तक यात्रा जाएगी. पार्टी दफ्तर में जाकर रोड शो समाप्त हो जाएगा.
दिलीप जायसवाल ने बताया कि इतनी दूरी के रोड शो में सड़क के बाईं ओर 32 जगहों पर स्टेज बनाया जा रहा है. उसी स्टेज से उनका अभिवादन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कई एनजीओ और सामाजिक संस्था के माध्यम से उन स्टेजों पर देशभक्ति कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. ये कार्यक्रम राजनीतिक दल के बैनर तले नहीं है. उनका अभिवादन ऑपरेशन सिंदूर के तहत हो रहा है. इसमे लाखों लोगों के शामिल होने की संभावना है. पूरे रास्ते में किसी भी राजनीतिक दल का झंडा नहीं रहेगा. सभी के हाथों में तिरंगा झंडा होगा.
दूसरे दिन 30 मई को रोहतास के बिक्रमगंज में सुबह 10 बजे भव्य कार्यक्रम होगा. यह पहला मौका होगा जब कोई प्रधानमंत्री इतनी सुबह कोई कार्यक्रम करने जा रहा हो. प्रधानमंत्री बिक्रमगंज से 29000 करोड़ की नबीनगर के पावर प्रोजेक्ट की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. यहीं से पटना-सासाराम एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे.
यह भी पढ़ें- PM मोदी के आगमन की खुशी में मुस्लिम महिलाओं ने रचाई मेहंदी, कहा- 'सिंदूर लूटने वालों को…'