पटना: राष्‍ट्रपति पद के (Presidential Election 2022) लिए सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नाम को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है. सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. इस बीच सोमवार को सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है.


पटना में जनता दरबार के बाद वह पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान राष्‍ट्रपति कैंड‍िडेट बनाए जाने की अटकलों पर उनसे सवाल पूछा गया. इस पर सीएम ने कहा कि क्षमा कीजिए, कौन क्‍या बोल रहा है, प‍ता नहीं. मेरी कोई इच्‍छा नहीं है. कुछ दिनों के बाद खुद पता चल जाएगा, कौन उम्‍मीदवार होगा. रांची में बिहार सरकार के मंत्री न‍ितीन नवीन पर हुए हमले के सवाल पर सीएम ने कहा कि इसके बारे में तत्‍काल बात की गई है.


ये भी पढ़ें- Watch: अररिया में पंचायत का फरमान और हो गई लाठी की बरसात, खूंटे से बांध कर युवक को पीटा, VIDEO वायरल


श्रवन कुमार के बयान के बाद चर्चा हुई थी तेज


बिहार सरकार के मंत्री और नीतीश कुमार के करीबी श्रवण कुमार के बयान के बाद नीतीश कुमार के राष्‍ट्रपति पद की उम्‍मीदवारी की चर्चा तेज हो गई थी. श्रवण कुमार ने कुछ दिन पूर्व मीड‍िया से बातचीत के दौरान कहा था कि नीतीश कुमार में राष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार के तमाम गुण मौजूद हैं. अगर उन्‍हें मौका मिले तो वह देश के राष्‍ट्रपति बन सकते हैं. इसके बाद से ही तरह तरह की चर्चाएं होने लगीं.


ललन सिंह ने भी कर दिया था साफ


जेडीयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने भी स्‍थ‍िति साफ कर दी थी. उन्‍होंने कहा था कि नीतीश कुमार न तो उम्‍मीदवार हैं और न ही राष्‍ट्रपति बनने जा रहे हैं. ज्ञात हो कि राष्‍ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव की तारीख और पूरे कार्यक्रम का ऐलान कर दिया गया है. 18 जुलाई को मतदान होगा और 21 जुलाई को रिजल्‍ट घोष‍ित किया जाएगा. चुनाव की तारीख घोष‍ित होते ही बिहार में नीतीश कुमार के नाम की चर्चा तेज हो गई.


ये भी पढ़ें- बिहार के नालंदा में मजदूरों से भरी पिकअप वैन बीच सड़क पर पलटी, एक की मौत, कई जख्मी, सभी कोलकाता के रहने वाले