Pawan Singh Lok Sabha Elections: 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 195 उम्मीदवारों के नाम हैं. बिहार के आरा के रहने वाले भोजपुरी के पावर स्टार सिंगर एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) को बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल (Asansol) से टिकट दिया है. आसनसोल से बिहारी बाबू कहे जाने वाले शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) अभी तृणमूल कांग्रेस से सांसद हैं. हो सकता है कि बिहारी बाबू का पावर स्टार से इस बार मुकाबला हो जाए.


दरअसल पवन सिंह को लेकर बीते कई दिनों से चर्चा थी कि वह बीजेपी से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. चर्चा तो यह भी थी कि आरा से ही वो लड़ सकते हैं. हालांकि आरा से ना सही लेकिन आसनसोल से अब उनका नाम जरूर फाइनल हो गया है. पवन सिंह आरा के बड़हरा प्रखंड के जोकहरी गांव के रहने वाले हैं. गीत गाते गाते एक्टर बने और फिर सुपरस्टार हो गए. आज उन्हें पावर स्टार के नाम से भी लोग जानते हैं.


पवन सिंह बीजेपी में कब शामिल हुए?


पवन सिंह ने अभी पिछले महीने जनवरी में ही मुख्यमंत्री आवास जाकर नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. उस समय पत्रकारों के सवाल पर पवन सिंह ने कहा था कि किसको आगे बढ़ने का मन नहीं करता है. बस आदेश का इंतजार है. बता दें कि चार सितंबर 2017 को पवन सिंह बीजेपी में शामिल हुए थे. अब बीजेपी ने उन पर भरोसा जताया है.


बता दें कि पहले पवन सिंह से पहले भी कई भोजपुरी के कलाकार हैं जो सांसद हैं. पवन सिंह से पहले मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल यादव निरहुआ भी बीजेपी से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं और अभी सांसद हैं. अगले चुनाव के लिए भी बीजेपी ने इन तीनों को फिर से अपनी-अपनी सीटिंग सीट से कैंडिडेट बनाया है.


दरअसल, बीजेपी मुख्यालय में कई वरिष्ठ नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. इसमें कुल 195 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे.


यह भी पढ़ें- Nitish Kumar: BJP की सीटों के गणित पर PM मोदी के सामने सीएम नीतीश ने मिलाया सुर, गिरिराज का लिया नाम