पटना: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की पत्नी ज्योति सिंह (Jyoti Singh) के तलाक का मामला आरा कोर्ट में चल रहा है. कई बार पवन सिंह और ज्योति सिंह सुनवाई के लिए पहुंचे भी हैं, लेकिन जब से तलाक का मामला कोर्ट पहुंचा तब से यह सुर्खियों में है. ज्योति सिंह को लेकर सोशल मीडिया पर अक्सर पवन सिंह के फैन कमेंट भी करते हैं. ऐसा ही एक बार फिर हुआ है लेकिन ज्योति सिंह ने अच्छे से जवाब दिया है.


इंस्टाग्राम पर ज्योति सिंह काफी एक्टिव रहती हैं. दो दिन पूर्व इंस्टाग्राम आईडी से उन्होंने अपना एक वीडियो पोस्ट किया जिसपर यूजर्स हर बार की तरह इस बार भी खूब कमेंट करने लगे. हालांकि एक यूजर के कमेंट पर ज्योति सिंह काफी भड़क गईं. एक यूजर्स ने लिखा, "आपका दुख तो सिर्फ मीडिया में दिखता है" इसके बाद ज्योति सिंह ने भी उसको जवाब दे दिया. लिखा, "इंस्टाग्राम मीडिया प्लेटफॉर्म से हटके आता है क्या? और क्या चाहते हैं दिन भर रोते रहूं कि जो मेरे पापा रिकवर कर रहे हैं वह भी ना कर पाएं. वीडियो मैं छुपाकर डाल नहीं रही हूं. नाटक कर रही होती तो नहीं डालती."



बलिया की ज्योति सिंह से पवन सिंह ने की है शादी


बता दें कि पवन सिंह की पहली पत्नी नीलम सिंह ने 2015 में आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद पवन सिंह ने उत्तर प्रदेश के बलिया की रहने वाली ज्योति सिंह से 6 मार्च 2018 को शादी कर ली. हालांकि दोनों का रिश्ता तीन वर्ष भी नहीं टिक पाया. सबसे पहले पवन सिंह ने 9 अक्टूबर 2021 को आरा के फैमिली कोर्ट में अपनी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक के लिए अर्जी दाखिल की थी. इसके बाद ज्योति सिंह ने भी पवन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.



ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर कई तरह के आरोप लगाए. इसके बाद कई बार दोनों आरा के फैमिली कोर्ट में हाजिरी लगाते रहे. अभी भी केस चल रहा है. दोनों में समझौता कराने की कई बार कोशिश हो चुकी है. 


यह भी पढ़ें- 'मेरे घर राम आए हैं...', भजन के मुरीद हुए PM Modi, जुबिन नौटियाल, मनोज और पायल देव की तारीफ में कही ये बात