पटना: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के बीच काफी तनाव चल रहा. दोनों के बीच की लड़ाई सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक बनी है. इसी बीच शनिवार को पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह (Jyoti Singh) ने इंस्टाग्राम पर किसी बच्ची के साथ एक वीडियो शेयर की है. वीडियो तो काफी क्यूट है, लेकिन उस पर फैन्स ने पवन सिंह को लेकर कुछ कमेंट्स किए हैं. कुछ फैन्स ने उन्हें पति के साथ वापस आने को कहा तो कुछ फैन्स खेसारी का नाम लिए बिना ही कह रहे कि पवन भैया युवाओं के यूथ आइकन हैं. जिसमें सौ छेद हैं वो पवन भैया को बुरा भला कह रहे. आपको बुरा नहीं लगता कि लोग आपके हस्बैंड को गलत कह रहे.


ज्योति की वीडियो पर फैन्स से कमेंट्स


पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने इंस्टा पर एक वीडियो डाली है जिसमें वह किसी बच्ची के साथ क्यूट वीडियो में एक्ट कर रही. वीडियो के डालते ही उनके इंस्टा पर ताबड़तोड़ कमेंट्स आने लगे. इसमें राधे तिवारी नाम के एक यूजर लिखते हैं कि पहन भैया के साथ रहेंगे तो मान प्रतिष्ठा बनी रहेगी. पहन भैया आज के जनरेशन के यूथ आइकन हैं. जिसमें सौ छेद है वो पवन भैया को उल्टा सीधा बोल रहा है जो कि सही नहीं है. ये सब आप देखती हैं तो क्या आपको बुरा नहीं लगता कि आपके हस्बैंड को कोई कुछ भी बोल दे रहा.



‘भाभी ऐसे अकेले अच्छी नहीं लग रहीं’


वहीं एक यूजर बोल रहे कि पवन सिंह के साथ आईए भाभी ऐसे अकेले अच्छी नहीं लग रहीं हैं. लोग अच्छा नहीं बोल रहे हैं. समाज में भैया और आपकी छवि खराब दिख रही है. किसी ने कहा कि पवन सिंह जैसे की पत्नी नहीं बन पाई तो दूसरे की क्या बनेगी. घर में भी ऐसे ही रहती होंगी. इसके अलावा भी लोगों ने काफी प्यार भरे कमेंट्स लिखे. बता दें कि ज्योति सिंह और पवन सिंह के बीच तलाक का मामला चल रहा. पत्नी ने पवन सिंह पर कई आरोप भी लगाए हैं. उधर, खेसारी और पवन के बीच सोशल मीडिया वार चल रहा. राजपूत समाज खेसारी लाल यादव का विरोध कर रहा. सोशल मीडिया पर उनके समाज के किसी युवक को खेसारी लाल के करीबी ने थप्पड़ मारा था जिसके बाद से सारा विवाद शुरू हुआ.


यह भी पढ़ें- Kurhani By Election 2022: कुढ़नी विधानसभा सीट पर कल होगा मतदान, वोटिंग से पहले जानिए चुनाव का A टू Z ब्यौरा