भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव को आरजेडी ने छपरा विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है. हालांकि शुरू से खेसारी लाल यादव ऐसे-ऐसे बयान दे रहे हैं कि वो सुर्खियों में हैं. खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह, निरहुआ, रवि किशन, मनोज तिवारी आदि का नाम लिए बिना शनिवार (08 नवंबर, 2025) को मीडिया से कहा कि आप बड़े हैं, लेकिन भाषा की मर्यादा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि चार दिन के अंदर इन (एनडीए नेताओं) सबको पागल घोषित करवा दूंगा. उनके इस बयान पर पावरस्टार पवन सिंह की प्रतिक्रिया आई है.

Continues below advertisement

शनिवार को बिहार के कटिहार में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए पवन सिंह पहुंचे थे. यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने खेसारी लाल यादव के बयानों पर प्रतिक्रिया दी. पवन सिंह ने मीडिया से कहा, "हम यही कहेंगे कि वो खुद पागल हो चुके हैं… वो दूसरे को पागल क्या बनाएंगे." 

हम लोग मर्यादा में रहते हैं: पवन सिंह

इस सवाल पर कि वो (खेसारी लाल यादव) तुम-ताम पर उतर आए हैं, इस पर पवन सिंह ने कहा कि जाने दीजिए उतरने दीजिए. हम नहीं उतर सकते हैं. हम लोग मर्यादा में रहते हैं. पत्रकारों ने पूछा कि खेसारी लाल के घर (मुंबई स्थित) पर बुलडोजर चलने वाला है इस पर पावरस्टार ने कहा कि उनके घर पर लीगल या अनलीगल क्या मामला है, इसके बारे में हम कैसे कुछ कह सकते हैं? पूछा गया कि खेसारी कह रहे हैं कि आप लोग धर्म की राजनीति करते हैं हम विकास की राजनीति करने आए हैं. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "हमको पूजा-पाठ भी करना है और विकास का भी काम करना है."

Continues below advertisement

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत छपरा में 6 नवंबर को मतदान हो चुका है. एक तरफ एनडीए के नेता खेसारी लाल यादव पर हमला कर रहे हैं तो दूसरी ओर वह भी तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. खेसारी ने कहा है कि धर्म जरूरी है लेकिन शिक्षा और अस्पताल भी जरूरी है. 

यह भी पढ़ें- 'चार दिन में NDA के नेताओं को पागल कर दूंगा', RJD प्रत्याशी खेसारी लाल यादव का बड़ा बयान