Pawan Singh Jyoti Singh Divorce Case Arrah: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह (Power Star Pawan Singh) ने तलाक के लिए आरा में फैमिली कोर्ट में अर्जी लगाई थी. अर्जी में उन्होंने अपनी पत्नी ज्योति सिंह (Pawan Singh Wife Jyoti Singh) से तलाक मांगा है. आज इस मामले में आरा फैमिली कोर्ट में सुनवाई हो रही है. सुनवाई के लिए 26 मई की तारीख दी गई थी जिसके बाद आज पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति दोनों कोर्ट पहुंचे हैं.


पिछली बार जब इस मामले में 28 अप्रैल को सुनवाई हुई थी तो उस दिन पवन सिंह नहीं पहुंचे थे. इसके बाद 26 मई की तारीख दी गई थी. कोर्ट में पवन सिंह को हाजिर होने के लिए आदेश दिया गया था. आज सुबह दोनों कोर्ट पहुंचे. पवन सिंह के साथ कई बाउंसर थे. वहीं पत्नी ज्योति सिंह भी अपने वकील के साथ दिखीं. दोनों को देखने के बाद कोर्ट में और बाहर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई थी. पवन सिंह के बाउंसर उन्हें हर तरफ से घेर कर अंदर ले गए.



यह भी पढ़ें- Bihar News: कार्यक्रम के दौरान टूटा मंच, बाल-बाल बचे उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, JDU के जिलाध्यक्ष का पैर टूटा


पत्नी की ओर से लगाए गए गंभीर आरोप


पत्नी ज्योति सिंह का आरोप है कि पवन सिंह ने दो-दो बार गर्भपात कराया है. ज्योति के अधिवक्ता विष्णु धर पांडेय ने मीडिया को पिछली बार सुनवाई के दिन बताया था कि शादी के बाद पवन सिंह पत्नी के साथ अत्याचार करते थे. वैवाहिक जीवन में पवन सिंह के व्यवहार से कटुता आई. इसके अलावा यह भी आरोप लगाया गया है कि पवन सिंह पत्नी के साथ मारपीट और गाली-गलौज भी करते हैं.



2018 में हुई थी ज्योति से शादी


पवन सिंह ने ज्योति सिंह से दूसरी शादी (Pawan Singh Second Marriage) की है. 2018 में यूपी के बलिया की रहने वाली ज्योति से उनकी शादी हुई थी. पहली पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी थी. अभी ज्‍योति सिंह बीते कई महीने से अपने मायके में रह रही हैं. पवन सिंह अपने पैतृक गांव आरा के जोकहरी से बारात लेकर गए थे. अब रिश्तों में खटास के बाद बात कोर्ट तक पहुंच गई है. आज इस मामले पर सुनवाई हो रही है.


यह भी पढ़ें- Gaya News: कुख्यात नक्सली संदीप यादव की मौत, बिहार-झारखंड समेत 5 राज्यों में था मोस्ट वांटेड, लाखों रुपये का था इनाम