Pawan Singh: भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह काराकाट लोकसभा सीट (Karakat Lok Sabha Seat) से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. क्षेत्र में जनता के बीच जाकर उनसे मिल रहे हैं उनकी बातों को सुन रहे हैं. लगातार यहां तक पवन सिंह कह रहे हैं कि वह काराकाट में ही रहेंगे. मुंबई नहीं जाएंगे. इन सबके बीच पवन सिंह ने अपना फोन नंबर भी देना शुरू कर दिया है. पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और कहा कि वह प्यार और आशीर्वाद पाकर निशब्द हैं.


पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर बीते मंगलवार (14 मई) को एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक लड़की पवन सिंह से कहती है कि आप आइएगा ना घर पर राखी बंधवाने? आपसे बात नहीं होगा न अब? इस पर पवन सिंह ने कहा कि नंबर दे दूं? लड़की के हां कहने पर तुरंत उन्होंने अपना नंबर दे दिया. उन्होंने कहा कि वह उसके भाई हैं. उधर, पवन सिंह ने दो फोन नंबर इंस्टाग्राम पर दिया है कि लोग उनसे जुड़ सकते हैं. कहा कि आवश्यकता पड़ने पर 7209999909 और 7481073169 पर संपर्क किया जा सकता है.



यूजर्स ने किए एक से एक कमेंट


पवन सिंह के वीडियो पर यूजर्स कमेंट भी कर रहे हैं. आर्या राहुल नाम के एक यूजर ने लिखा, "सब कुछ करना लेकिन जीतने के बाद इन गरीबों का दिल मत तोड़ना". वहीं एक यूजर ने लिखा, "पिछले जन्म के अच्छे कर्मों का ये फल है भईया, ये प्यार सबको कहां नसीब होता है".


वहीं दूसरी ओर बुधवार (15 मई) को पवन सिंह ने इंस्टाग्राम से जानकारी दी कि उनका नामांकन पत्र को स्वीकार कर लिया गया है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, "मां दुर्गा के आशीर्वाद से काराकाट लोकसभा से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में दाखिल किए गए दोनों नामांकन स्क्रूटिनी के बाद सफलतापूर्वक स्वीकृत किए गए हैं. अब मैं आधिकारिक रूप से काराकाट लोकसभा से आप सभी जनता जनार्दन का निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव आयोग के द्वारा घोषित किया गया हूं."


यह भी पढ़ें- JP Nadda: मोतिहारी में गरजे जेपी नड्डा, कहा- 'RJD दल नहीं... दलदल है', नौकरी के मुद्दे पर क्या बोले?