पटना: बिहार के आरा के रहने वाले भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) को बीजेपी ने आसनसोल सीट से लोकसभा चुनाव के लिए बीते शनिवार को टिकट देने की घोषणा कर दी थी. अब 24 घंटे के अंदर ही पवन सिंह ने फैसला ले लिया है कि वह इस सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे. पवन सिंह ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है. रविवार (03 मार्च) को उन्हें एक्स पर इस संबंध में पोस्ट किया है.


भोजपुरी सुपरस्टार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूं. पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया, लेकिन किसी कारणवश मैं आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा.' उन्होंने अपने इस ट्वीट में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को टैग किया है.






24 घंटे में ही क्यों लिया ये निर्णय?


बता दें कि बीजेपी की तरफ से बीते शनिवार (2 मार्च) शाम लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई. अब सवाल है कि 24 घंटे के अंदर ही पवन सिंह ने इस तरह का निर्णय क्यों ले लिया? इसकी कई वजहें सामने आ रही हैं. समझिए पूरी रिपोर्ट.


दरअसल पवन सिंह के नाम का जैसे ही बीजेपी ने एलान किया तो खुद भोजपुरी स्टार काफी खुश हुए थे. उनका वीडियो सामने आया था. बीजेपी की ओर से जैसे ही पवन सिंह के नाम की घोषणा हुई तो सोशल मीडिया पर भोजपुरी स्टार को घेरा जाने लगा. पवन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा जिसमें वह 'बिहार तक' को इंटरव्यू दे रहे थे. यह वीडियो कुछ दिनों पहले का है. इसमें सवालों के जवाब में पवन सिंह ने कहा था कि उनसे सिंगिंग और एक्टिंग के बारे में पूछ लिया जाए, वह जवाब दे देंगे. राजनीति के बारे में उन्हें बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है.


पवन सिंह से सवाल किया गया था कि राजनीति में आते हैं तो उनके लिए क्या मुद्दा होगा? वो क्या करेंगे? इस पर पवन सिंह ने कहा था कि कोई भी है तो वह चाहता है कि हम जहां से हैं वहां विकास हो. और बहुत ज्यादा हमको जानकारी नहीं है. विकास तो होगा यह तय है. इस तरह का जवाब देते हुए वह उलझ गए थे और सही से बोल नहीं पाए थे. इस इंटरव्यू के वीडियो को टीएमसी की नेता महुआ मोइत्रा ने रविवार को ट्वीट भी किया है. कई और लोगों ने भी इस वीडियो को शेयर किया है. 


दूसरा कारण क्या है?


वहीं दूसरी ओर एक कारण और भी हो सकता है. भोजपुरी स्टार पवन सिंह को चुनाव लड़ने के लिए बंगाल भेज दिया गया. ऐसे में उन्हें यह लगा होगा कि जिस तरह से उन्हें सोशल मीडिया पर घेरा जा रहा है और भोजपुरी भाषी क्षेत्र से टिकट नहीं मिला है तो हो सकता है कि चुनावी मैदान में वह पिछड़ जाएं. सामने वाले से मुकाबला ना कर पाएं क्योंकि उनके लिए यह पहला मौका है. वह नहीं चाहते हैं कि किसी भी कीमत पर इस चुनाव में हार जाएं. बता दें कि चर्चा तो यह भी थी कि पवन सिंह आरा सीट से लड़ेंगे. अगर बिहार में किसी सीट से उनका नाम तय गया होता तो ऐसा हो सकता था कि वह शायद इस तरह का फैसला 24 घंटे में नहीं लेते.






एक पोस्टर को शेयर कर घेर रहे टीएमसी नेता


पवन सिंह को टीएमसी के नेता एक गाने के पोस्टर के जरिए भी घेर रहे हैं. उस पोस्टर पर पवन सिंह की तस्वीर है. उनके गाने और अश्लील वीडियो को लेकर निशाना साधा जा रहा है. राज्यसभा सांसद साकेत गोखले ने एक्स पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, "बीजेपी ने कल भोजपुरी गायक पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से अपना लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया. पवन सिंह ऐसे वीडियो बनाते हैं, जो बेहद अश्लील और महिला विरोधी होते हैं. उन्होंने अपने गानों से बंगाल की महिलाओं को निशाना बनाया है."


यह भी पढ़ें- पवन सिंह को BJP से टिकट मिलने पर आया पत्नी का रिएक्शन, जानिए क्या बोलीं ज्योति सिंह