पटना: राजधानी में पटना विश्वविद्यालय के छात्रसंघ का चुनाव 19 नवंबर को होगा. आज गुरुवार को नामांकन की आखिरी तिथि है. सात नवंबर से 10 नवंबर तक नामांकन की तिथि दी गई थी. इसी बीच प्रत्याशी वोटरों को लुभाने में भी जुटे हैं. छात्रसंघ के चुनाव में गोलगप्पे, चाऊमीन, मोमोज आइसक्रीम बटाटा पूरी, जैसे खाने पीने की चीजों का प्रलोभन दिया गया. वहीं आज नामांकन के बाद कल स्क्रूटनी, 19 नवंबर को वोटिंग और काउंटिंग की प्रक्रिया होगी.


19 नवंबर को वोटिंग के बाद काउंटिंग


चुनाव को लेकर 11 नवंबर को 11 बजे से स्क्रूटनी की प्रक्रिया होगी. इसके अलावा प्रत्याशियों की सूची 11 नवंबर को शाम पांच बजे तक जारी की जाएगी.इसके बाद 12 तारीख को दोपहर के साढ़े तीन बजे तक ग्रीवांस रिडरेशन सेल की बैठक भी होगी. इसमें असंतुष्ट प्रत्याशी 12 नवंबर की शाम छह बजे तक कुलपति ऑफिस में आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं.14 को प्रत्याशियों की फाइनल सूची जारी होगी.19 नवंबर को वोटिंग और इसके बाद तुरंत काउंटिंग होगी.


चुनाव जीतने के लिए छात्रों को खिलाए जा रहे फास्ट फूड


चुनाव को लेकर पटना वुमेन्स कॉलेज के गेट पर छात्राओं के लिए फ्री में स्टॉल लगाया गया. खाने-पीने के स्टॉल पर लड़कियों की भीड़ देखने को मिली. प्रत्याशियों द्वारा दिए गए कूपन की खरीदारी करने की भीड़ दिखी. लड़कियों को रिझाने के लिए और वोट लेने के लिए प्रत्याशियों ने फ्री में गोलगप्पा, आइसक्रीम, चाउमीन खिलाया. स्टॉल प्रत्याशी के बैनर लगाए गए हैं. छात्राएं भी इसका भरपूर फायदा उठा रहीं हैं.


फ्री में मिलेगा तो क्यों नहीं खाएंगे


छात्राओं ने कहा कि हमें फ्री में मिल रहा है तो मैं क्यों नहीं खाऊंगी. जब उनसे पूछा गया कि आपको जानकारी है किस लिए खिलाया जा रहा है तो उन्होंने कहा कि वोट लेने के लिए फ्री में खिला रहे हैं. छात्रा ने कहा कि वोट किसे दिया जाएगा वह बाद में देखा जाएगा, लेकिन फ्री में गोलगप्पे, मोमोज खाने को मिल रहा है तो खा रहे. कहा जाता है कि छात्र संघ चुनाव आगे की राजनीति की शुरुआत होती है. प्रत्याशी अन्य चुनाव की तरह छात्र संघ चुनाव में भी उसी राजनीति को अपना रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Murder in Love Affair: नालंदा में पति के कहने पर प्रेमिका ने प्रेमी को मिलने बुलाया, घर आया तो हाथ-पैर बांधे, दी भयानक सजा