PM Modi Bihar Visit: 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे पर पहुंच गए हैं. पीएम मोदी के दौरे से पहले बीजेपी की विधान पार्षद अनामिका सिंह पटेल ने पटना में जुलूस निकाला. जुलूस के दौरान के दौरान कायदे-कानून की भी परवाह नहीं की गई.

गुरुवार (29 मई, 2025) को पटना में बेली रोड पर कानून की धज्जियां उड़ाई गई. दोपहर 3 बजे बीजेपी की विधान पार्षद अनामिका सिंह पटेल के जुलूस में नजारा दिखा. दानापुर से एमएलसी अनामिका सिंह पटेल ने सैकड़ों समर्थकों के साथ जुलूस निकाला. म्यूजियम के पास पहुंचने पर अनामिका सिंह पटेल का काफिला सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने रोक दिया. दरअसल, जुलूस की परमिशन नहीं ली गई थी. जुलूस में शामिल बाइक सवार बिना हेलमेट के भी नजर आए. एक बाइक पर तीन-तीन लोग सवार थे.

BJP एमएलसी अनामिका पटेल की हनक

काफिला रोके जाने पर बीजेपी एमएलसी की हनक देखने को मिली. एसपी ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन का विरोध किया. एमएलसी समर्थकों और एसपी में तू-तू मैं-मैं होती रही. एसपी स्वीटी सहरावत ने अनामिका सिंह पटेल को बुलाने का प्रयास किया. आने के बजाए अनामिका सिंह खुली जीप में शान से खड़ी रहीं. उन्होंने इशारे से एसपी को आने के लिए कहा. इस बीच एमएलसी के समर्थक भी एसपी से उलझ गए.

काफिला रोके जाने पर भिड़ गए समर्थक

तू-तू, मैं-मैं होने के बाद एसपी रास्ते से हट गईं. तब जाकर बीजेपी एमएलसी अनामिका पटेल का काफिला आगे बढ़ सका. विवाद के बारे में एसपी ने कैमरे पर बोलने से इंकार कर दिया. उन्होंने ऑफ कैमरा बताया कि जुलूस में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन हो रहा था. सीसीटीवी फुटेज में तस्वीर कैद हो गई है. फुटेज के आधार पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की पहचान की जाएगी. पहचान होने के बाद चालान किया जाएगा. एसपी ने बताया कि बिना परमिशन जुलूस के आयोजन पर भी मामला दर्ज होगा. 

ये भी पढ़ें- PM मोदी के दौरे पर विपक्ष ने उठाए सवाल, गिरिराज सिंह ने दे दी चश्मा बदलने की दी सलाह