Patna News: ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए पटना में यातायात पुलिस पूरी तरह से सख्त है. इसको लेकर आम से लेकर खास लोगों पर भी पुलिस पहले से कार्रवाई करती रही है. इन दिनों जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. खुद ट्रैफिक एसपी आईपीएस अपराजित लोहान सड़क पर उतरकर लोगों को हेलमेट पहनने की सलाह दे रहे हैं. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बीते गुरुवार (16 जनवरी) को छठे दिन भी लोगों को पटना में जागरूक किया गया. जिनके पास हेलमेट नहीं था उन्हें दिया गया.

लोगों को कैसे जागरूक किया जा रहा है इससे संबंधित कई वीडियो पटना ट्रैफिक पुलिस के एक्स हैंडल पर शेयर किए गए हैं. जांच के दौरान ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने एक प्रेमी जोड़ा को पकड़ा. हालांकि सख्ती की जगह बुलेट सवार प्रेमी को प्यार से समझाया. हेलमेट भी दिया और पहनने के लिए आग्रह किया.

'नहीं सर मेरी गर्लफ्रेंड है…'

जिस वीडियो को शेयर किया गया है उसमें एक युवक खुद हेलमेट पहना है लेकिन पीछे बैठी उसकी गर्लफ्रेंड ने हेलमेट नहीं पहना था. यह देखकर एसपी ने रोका. एसपी ने युवक से पूछा कि ये कौन है दोस्त है? इस पर युवक ने कहा नहीं सर मेरी गर्लफ्रेंड है. युवक ने हेलमेट पहना था तो एसपी ने कहा कि आप तो बच जाओगे प्रेमिका को कैसे बचाओगे?

एसपी अपराजित लोहान राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर पांचवें दिन (बुधवार को) मरीन ड्राइव पर दीघा गोलंबर के पास खुद वाहन चेक कर रहे थे. उन्होंने प्रेमी को समझाया कि आप गर्लफ्रेंड के साथ घूम रहे हैं कोई रोक-टोक नहीं है. गर्लफ्रेंड के साथ घूम सकते हैं, लेकिन सुरक्षित रहिए.

जागरूक को लेकर अपराजित लोहान ने कहा कि इसके लिए हम लोग नुक्कड़-नाटक भी करवा रहे हैं. आप हेलमेट पहने हुए हैं और आपकी गर्लफ्रेंड को कुछ हो जाता है तो आप कभी भी अपने आप को माफ नहीं कर पाएंगे. फिर इनके माता-पिता को आप क्या जवाब देंगे? नियम को फॉलो करिए. सिर्फ सलाह लेने के लिए नहीं अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनिए. इसके बाद पुलिस की ओर से युवती को हेलमेट दिया गया.

यह भी पढ़ें- Motihari News: मोतिहारी में थानेदार को SP ने किया सस्पेंड, संपत्ति की भी जांच होगी, जानें पूरा मामला