पटना: बीजेपी (BJP) के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक मनोज शर्मा (Manoj Sharma) ने बयान जारी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पटना एसएसपी (Patna SSP) को तुरंत बर्खास्त करें. बीजेपी उन्हें बर्दाश्त नहीं करेगी. पटना एसएसपी मानसिक रूप से दिवालिया हो चुके है. ऐसे हल्के और अशिक्षित व्यक्ति को पटना जैसे शहर में एसएसपी के रूप में एक मिनट भी नहीं रखना चाहिए. एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने अपने मर्यादा का उल्लंघन किया है. उनको सांस्कृतिक और राष्ट्र निर्माण वाले संगठन आरएसएस (RSS) और आतंकी संगठन में कोई फर्क नहीं दिख रहा है तो ऐसे अधिकारी को एक पल भी पटना जैसे शहर में रहने का अधिकार नहीं है.


मनोज शर्मा ने बिहार के मुख्यमंत्री और राज्य के गृह मंत्री नीतीश कुमार से आग्रह है कि ऐसे बड़बोले और बददिमाग अधिकारी को उनके पद से बर्खास्त करें. इनके पद पर रहने से शहर की कानून व्यवस्था और माहौल खराब हो सकता है. मुख्यमंत्री इस पर तुरन्त संज्ञान लें. ऐसे बयान को भारतीय जनता पार्टी एक पल के लिए भी बर्दाश्त नहीं करेगी. आरएसएस एक राष्ट्र निर्माण करने वाली संस्था है. यहां भारतीय संस्कृति और सभ्यता सुदृढ करने की ट्रेंनिग दी जाती है. यहां लोगों में एकता और अहिंसा का पाठ पढ़ाया जाता है. पटना एसएसपी को एक बार आरएसएस के शाखा में जाकर ट्रेंनिग लेनी चाहिए, तब उन्हें पता चलेगा कि आरएसएस में किस तरह की ट्रेनिंग दी जाती है. एसएसपी अपने इस बदजुबानी के लिए सामूहिक रूप से माफी मांगे.


ये भी पढ़ें- Bihar News: पटना SSP ने PFI की ट्रेनिंग को संघ से जोड़ा, कहा- RSS की शाखा की तरह दे रहे थे प्रशिक्षण


पटना एसएसपी के इस बयान पर मचा बवाल


बता दें कि पटना पुलिस ने पीएफआई के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है. इसकी जानकारी देते हुए गुरुवार को प्रेसवार्ता के दौरान पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की शाखा की तरह युवाओं को शारीरिक प्रशिक्षण दिया जाता था. उन्होंने कहा, "मदरसे से यह लोगों को मोबिलाइज करते थे और कट्टरता की ओर मोड़ रहे थे. इसका मोडस वैसे ही था जैसे शाखा की होती है. आरएसएस की शाखा ऑर्गेनाइज की जाती है और लाठी की ट्रेनिंग होती है, वैसे ही ये फिजिकल ट्रेनिंग के नाम पर यूथ को प्रशिक्षण दे रहे थे और अपने प्रोपोगेंडे के माध्यम से ब्रेनवाश कर रहे थे."


ये भी पढ़ें- Patna SSP Statement: बचाव में उतरी जीतन राम मांझी की पार्टी, बीजेपी के बयान पर HAM ने कह दी बड़ी बात