Patna SSP Suspend Khusrupur SHO: पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने लापरवाही के आरोप में खुसरूपुर थानाध्यक्ष के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. खुसरूपुर थाना क्षेत्र स्थित लोदीपुर गांव में प्रतिशोध की भावना से हुई ताबड़तोड़ फायरिंग और हत्या के बाद पीड़ित पक्ष की ओर से जमकर हंगामा किया गया. आरोपी पक्ष के घर पर चढ़कर तोड़फोड़ की. आगजनी की गई. इस मामले में पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने खुसरूपुर थाना प्रभारी अंकिता कुमारी को निलंबित कर दिया है.
मंजीत ठाकुर को बनाया गया खुसरूपुर का थाना प्रभारी
अंकिता कुमारी की जगह अब 2018 बैच के दानापुर में पदस्थापित एसआई मंजीत ठाकुर अब खुसरूपुर के नए थानेदार होंगे. दरअसल, 27 जनवरी को खुसरूपुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में सुबह एक घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी. कहा जा रहा है कि करीब 40 से 50 राउंड फायरिंग हुई थी. घटना में अनमोल कुमार नाम के युवक को गोली लगी थी. उसी दिन देर शाम में इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत भी हो गई थी.
बीते मंगलवार (28 जनवरी) को अनमोल का शव जब गांव पहुंचा तो परिजन आक्रोशित हो गए. हत्या करने वाले आरोपी के घर जाकर तोड़फोड़ करने लगे. आगजनी करते हुए हंगामा करने लगे. हत्या की घटना के पीछे पुरानी रंजिश का मामला सामने आया था. ढाई वर्ष पूर्व 27 अगस्त 2022 को इसी गांव में दो गुटों में जमकर फायरिंग हुई थी. फायरिंग के दौरान अरुण सिंह और मंजू देवी की मौत हुई थी. ये दोनों पति-पत्नी थे. इस मामले में मृतक अनमोल कुमार एवं उसके पिता उदय सिंह सहित कई लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. अनमोल जमानत पर जेल से छूट कर आया था. 27 जनवरी को जब वो अपने घर की साफ-सफाई कर रहा था तो दूसरे पक्ष के लोगों ने आकर हमला कर दिया था.
क्या बोले पटना के एसएसपी अवकाश कुमार?
इस पूरे मामले में पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने बुधवार (29 जनवरी) को एबीपी न्यूज़ को बताया कि 27 जनवरी को अनमोल कुमार की हत्या कर दी गई थी. वरीय पदाधिकारी की ओर से थानाध्यक्ष अंकिता कुमारी को निर्देश दिया गया था कि वे पूरे गांव में नजर रखेंगी. हालांकि उनके काम में लापरवाही देखी गई और पीड़ित पक्ष द्वारा आरोपी पक्ष के घर पर तोड़फोड़ की गई. लापरवाही को देखते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है. फिलहाल काफी संख्या में पुलिस लोदीपुर गांव में तैनात है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर है. एसएससी ने कहा कि हम लोग आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटे हुए हैं.
यह भी पढ़ें- Patna News: जान के बदले जान! पटना के खुसरूपुर में 40 से 50 राउंड फायरिंग, एक युवक की हत्या