बिहार की राजधानी पटना में रविवार (9 नवंबर) को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक मकान की छत अचानक भरभरा कर गिर पड़ी, जिसके नीचे पूरा परिवार दब गया. हादसे में माता-पिता और तीन बच्चों की मौत हो गई है. 

Continues below advertisement

माला पटना के दानापुर दियारा इलाके के मानस गांव का है. यहां बीती रीत एक मकान कि छत गिर गई. इस मकान में मोहम्मद बबलू का परिवार रहता था. ये सभी लोग घर में सो रहे थे जब पुरानी छत का बड़ा हिस्सा उनपर गिर पड़ा. हादसे में मोहम्मद बबलू सहित उनकी पत्नी और तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है. 

हादसे की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

हादसा रविवार रात में 9.45 बजे के करीब हुआ, जब परिवार वाले घर में सो चुके थे. पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश में जुट गई लेकिन बाहर निकाले जाने तक पांचों लोगों की मौत हो चुकी थी. 

Continues below advertisement

पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी है कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिवार वालों और आसपास के ले लोगों से जरूरी पूछताछ की जा रही है. आगे की कार्रवाई सबूतों के आधार पर की जाएगी.

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह मकान इंदिरा आवास योजना के तहत कई साल पहले बना था. समय के साथ मकान जर्जर हो चुका था. दिल्ली में हुई बारिश के दौरान दीवारें नम होकर कमजोर हो गई थीं. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिसकी वजह से वे मरम्मत का काम नहीं करा पा रहे थे. 

ग्रामीणों का कहना है कि इंदिरा आवास योजना के तहत बनाए गए ऐसे कई मकान हैं, जो अब कमजोर हो चुके हैं. लोगों की सुरक्षा के लिए ये जरूरी है कि इन मकानों की जांच की जाए.