पटना के पालीगंज से पुलिस ने हथियारों की बड़ी खेप बरामद की है. शनिवार (27 दिसंबर) को पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात अपराधी नवल किशोर शर्मा को गिरफ्तार किया है. ऑपरेशन जखीरा के तहत पटना पुलिस ने कार्रवाई की है. पालीगंज के रानीतालाब थाना क्षेत्र से कुख्यात अपराधी नवल किशोर शर्मा को पुलिस ने दबोचा है. उसके पास से एक राइफल, एक बंदूक, दो देसी कट्टा, 41 जिंदा कारतूस, 14 खोखा, दो मैगजीन, एक पिस्टल कवर बरामद किया गया है.
आशंका जताई जा रही है कि आरोपी किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे. नवल किशोर शर्मा के खिलाफ रानीतालाब थाना में पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी. पुलिस जांच में जुटी है. जानकारी जुटाई जा रही है कि आरोपी को हथियार कहां से मिले और इसके पीछे किसी संगठित गिरोह की भूमिका तो नहीं है.
अपराध की घटनाओं पर लगाम लगाने की कोशिशें जारी
बिहार में अपराध की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कोशिशें कर रही है. 11 दिसंबर को पटना में पुलिस और अपराधियों के साथ मुठभेड़ हुई थी. पुलिस ने जवाबी फायरिंग में एक अपराधी को पैर में गोली मारी. साथ ही पुलिस ने घटनास्थल से हथियार भी बरामद किया था. यह घटना पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र के बग्घा टोला हुई थी बुधवार की देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में कुख्यात राकेश कुमार जख्मी हो गया था. अपराधी के पैर में गोली लगी थी.
इस दौरान पटना के एसएसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने बताया था कि 30 नवंबर को जानीपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से रंगदारी मांगने और फायरिंग की सूचना पुलिस को मिली थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के नेतृत्व में इस मामले की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया और मुठभेड़ के बाद अपराधी को पकड़ लिया गया.