पटना: एनआईटी पटना (NIT Patna) के छात्रों का हर बार की तरह इस साल भी जलवा दिखा. इस साल 465 छात्र-छात्रों को प्लेसमेंट हुआ है. वैसे तो लगभग छात्रों को अच्छा पैकेज मिला है लेकिन कुछ छात्र ऐसे भी हैं जिनका पैकेज जानकर आप चौंक जाएंगे. इस साल कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्र अस्मित विमल का प्लेसमेंट 52 लाख रुपये में हुआ है. क्रेड कंपनी उन्हें यह मौका दिया है.


137 कंपनियों ने किया कॉलेज विजिट


एनआईटी के निदेशक प्रदीप कुमार जैन ने बताया कि इस साल 88 प्रतिशत छात्र-छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट हुआ है. अगले साल मार्च तक सभी छात्र-छात्राओं के पास दो-दो जॉब ऑफर होगा. उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट गूगल, अमेजन, मारुति, फेसबुक, ट्विटर, सैमसंग आदि में हुआ है. कुल 91 कंपनियां आईं थीं. अब तक 137 कंपनियां कॉलेज विजिट कर चुकी हैं.


तान्या शर्मा को मिला 16 लाख का पैकेज


इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग का छात्रा तान्या शर्मा का 16 लाख रुपये के पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ है. इनके अलावा कई ऐसे छात्र-छात्राएं हैं जिनका प्लेसमेंट लाखों में हुआ है. प्लेसमेंट को लेकर छात्रों में खुशी है. 465 छात्र-छात्राओं में 357 छात्र और 108 छात्राएं हैं.


इससे पहले करोड़ों का भी मिला है पैकेज


बता दें कि इससे पहले भी कई छात्रों का लाखों रुपये में तो कुछ का करोड़ के पैकेज में भी प्लेसमेंट हो चुका है. पटना एनआईटी की अदिति को फेसबुक में 1.6 करोड़ के पैकेज पर नौकरी मिली थी. अदिति को इतना बड़ा पैकेज मिलने के साथ ही पटना एनआईटी का रिकॉर्ड ब्रेक हो गया था. अदिति को पटना एनआईटी में अब तक का यह सबसे बड़ा पैकेज मिला था. इससे पहले फेसबुक की तरफ से 50 से 60 लाख ही अधिकतम पैकेज का ऑफर दिया गया था. 


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'प्रशांत किशोर महाज्ञानी आदमी', PK के बयान पर जगदानंद ने कसा तंज, JDU और BJP ने कही ये बात


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI