पटना: जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ललन सिंह पर लगातार बयानबाजी करते रहे हैं. आज रविवार को उनकी शक्ति दिखाने का दिन है. कुशवाहा के नेतृत्व में पटना के सिन्हा लाइब्रेरी में जेडीयू कार्यकर्ताओं की बैठक की जा रही है. इस बैठक से यह भी साफ हो जाएगा कि जो उपेंद्र कुशवाहा जिस पार्टी को मजबूत करने की बात कर रहे हैं उस पार्टी के कितने लोग उनके साथ हैं. बैठक में लखीसराय, गया समेत कई जगह से पार्टी के कार्यकर्ता और नेता पहुंचे हैं. ये बैठक दो दिनों की होगी.

कार्यकर्ता बोले पार्टी के लिए आए हैं

ढोल बाजे के साथ बैठक के लिए उपेंद्र कुशवाहा का स्वागत किया गया. वहां मौजूद लोगों ने कुशवाहा जिंदाबाद के नारे भी लगाए. देखा जाए तो इस बैठक में काफी सारे कार्यकर्ता पहुंचे हैं. एबीपी से बातचीत में गया से आए एक कार्यकर्ता ने कहा कि हम लोग उपेंद्र कुशवाहा के निमंत्रण पर आए हैं. यहां बैठक हो रही है. वहीं लखीसराय से आए समता पार्टी के फाउंडर मेंबर ने कहा कि पार्टी को बचाने के लिए उपेंद्र कुशवाहा ने बैठक बुलाई है. कहा कि जेडीयू को खत्म होने की साजिश की जा रही है. ये बैठक पार्टी की ओर से है और उपेंद्र कुशवाहा पार्टी में हैं. हम लोग अपनी पार्टी के लिए ही आए हैं.

जेडीयू में जारी है घमासान

इस बैठक के लिए पत्रकारों को भी निमंत्रण दिया गया है. इस बैठक का निमंत्रण जेडीयू के लेटर पैड पर है, लेकिन उसमें न तो पत्रांक है ना दिनांक है. निमंत्रण देने वाले जेडीयू के प्रदेश सचिव रामपुकार सिन्हा हैं. इस बैठक को लेकर पहले भी जेडीयू के कई नेता बोल चुके हैं कि यह बैठक अनलीगल है. कुछ दिन पहले जेडीयू प्रवक्ता एमएलसी नीरज कुमार ने कहा था कि यह बैठक अनलीगल है. इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने भी जवाब दिया था कि यह कार्यक्रम पार्टी को मजबूत करने के लिए बैठक है. उन्होंने कहा था कि पार्टी अभी कमजोर हो रही है.

यह भी पढ़ें- Anand Mohan की बेटी सुरभि बनीं मुंगेर की बहू, रिसेप्शन में पहुंचे ललन सिंह, नीरब बबलू समेत कई दिग्गज, देखें तस्वीरें