पटना: जेडीयू के दिग्गज नेता और एमएलसी नीरज कुमार (JDU MLC Neeraj Kumar) की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है. पिछले महीने ही सीने में दर्द की शिकायत के बाद पटना के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में उनको पेसमेकर लगाया गया था. अब उनकी हालत फिर से नाजुक हो गई. उनको इलाज के लिए बुधवार को एयर एंबुलेंस से हैदराबाद (Hyderabad) ले जाया गया है. हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में उनको भर्ती कराया जाएगा.


11 अक्टूबर को पेसमेकर लगने की दी थी जानकारी


जेडीयू नेता नीरज कुमार का इलाज पटना के जयप्रभा मेदांता में पिछले कुछ समय से चल रहा है. मंगलवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद आईसीयू में भर्ती कराया गया. उनकी कंडीशन काफी सीरियस हो गई. इसके बाद उनको हैदराबाद से एयर एंबुलेंस में ले जाने का फैसला लिया गया. नीरज कुमार ने 11 अक्टूबर को सोशल मीडिया के माध्यम से पेसमेकर लगाने की जानकारी दी थी. उन्होंने मेदांता अस्पताल के डॉ० प्रमोद कुमार के साथ अन्य डॉक्टर व उनके सहयोगी का आभार जताया था. उनके सीने में काफी दर्द था इसको लेकर ही उनका इलाज चल रहा. अब उनकी हालत ज्यादा नाजुक होने के बाद हैदराबाद ले जाया जा रहा जहां एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चलेगा. पेसमेकर लगने के बाद फिर से उनकी तबीयत बिगड़ी है.


जेडीयू के कद्दावर नेता  हैं नीरज


बता दें कि नीरज कुमार जेडीयू के प्रवक्ता और एमएलसी हैं. वह बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. वह सूचना और जनसंपर्क विभाग के मंत्री रहे हैं. नीरज कुमार की गिनती जेडीयू के कद्दावर नेता के रूप में होती है. वह कुछ समय से बीमार चल रहे. अब उनको हायर सेंटर हैदराबाद रेफर किया गया है. वहां उनका इलाज कराया जाएगा. 


यह भी पढ़ें- Supaul News: गांजा के बकाया रुपये के विवाद में एसिड अटैक, तस्कर पिता-बेटी ने युवक पर फेंका तेजाब