पटनाः राजधानी पटना में एक युवा पत्रकार ने अपने घर में खुद को गोली मार ली. बीते शुक्रवार को दानापुर के एक प्राइवेट अस्पताल में 32 वर्षीय युवा पत्रकार विशाल की इलाज के बाद उसकी मौत हो गई. मरने से पहले जो विशाल ने सुसाइड नोट लिखा है वह पढ़कर कोई भी चौंक जाएगा. सुसाइड नोट में लिखा है कि उसका गर्लफ्रेंड और जेडीयू नेत्री वंदना से विवाद चल रहा था. उसी के उकसाने पर वह आत्महत्या कर रहा है. विशाल ने मेल पर सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसे उसने अपनी बहन के व्हाट्सएप पर भी भेजा है.

सुसाइड नोट में विशाल ने लिखा है- "जेडीयू नेत्री वंदना ने कहा कि अपना लाइसेंसी हथियार और गैर लाइसेंसी छोटी हथियार मैं आपको देकर आई हूं. देखती हूं कितना दम है सुसाइड करने का. मैं नीतीश जी की पार्टी में हूं मेरा पुलिस कुछ उखाड़ नहीं सकती. मैं आपकी मौत की खबर सुनने के लिए पाटलिपुत्र में अपनी मां के घर पर सभी के साथ बैठकर टीवी खोल कर इंतजार कर रही हूं."

यह भी पढ़ें- JP Nadda in Bihar: पटना पहुंचे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत, भाजपा ने बताया 'मकसद'

मेरे परिवार को कुछ होता है तो वंदना जिम्मेदार

विशाल ने सुसाइड नोट में यह भी बताया है कि दो अक्टूबर 2020 को उसने शादी की. उसके बाद से वंदना उसका शोषण करती रही है. आज जब उसका काम निकल गया है तो अपनी बेटी वंशिका सिंह और अपने बड़े पुत्र वैभव सिंह के कहने पर मुझे सुसाइड करने पर मजबूर कर रही है. मेरी मृत्यु के बाद मेरे माता-पिता या मेरी बहन के साथ कुछ भी होता है तो उसकी भी जिम्मेदार वंदना सिंह होगी.

बता दें कि सुसाइड नोट में कई और भी आरोप लगाए गए हैं. विशाल वंदना के घर में ही अपने परिवार के साथ किराए पर रहता था. वह एक अखबार के लिए रिपोर्टिंग करता था.  पुलिस अब सुसाइड नोट के आधार पर मामले की आगे जांच कर रही है. सुसाइड नोट में जितने लोगों के नाम हैं उनसे भी पूछताछ की तैयारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: आरसीपी सिंह पर होगी कार्रवाई? ललन सिंह ने कहा- बिहार में 15 करोड़ की आबादी है, कोई भी...