Patna News: पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में अटल पथ के पास निर्माणाधीन अपार्टमेंट में कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले दो मजदूरों की शुक्रवार को मौत हो गई. इसके साथ ही दो युवक घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन एक बड़े अपार्टमेंट में ट्रक से ग्रेनाइट पत्थर लाया गया था, जिसे मजदूरों उतार रहे थे. अचानक ट्रक में लदा पत्थर खिसक कर मजदूरों के सिर पर गिर गया, जिससे यह बड़ा हादसा हो गया.


मजदूरों ने घटना की जानकारी


दरअसल, पाटलिपुत्र के सॉफ्टवेयर पार्क के पिछले हिस्से में आईटी बिल्डिंग का निर्माण चल रहा है. बिल्डिंग के बाहर ट्रक से ग्रेनेट मार्बल पत्थर उतारने के दौरान आज बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि यह पत्थर एसटीपीआई बिल्डिंग के निर्माण के लिए लाया गया था. मजदूरों ने बताया कि बिल्डिंग में उत्तर बिहार के खगड़िया, सहरसा और कटिहार के लगभग 20 लोग काम कर रहे हैं. यह सभी मजदूर 6 महीना पहले से काम कर रहे हैं. आज ग्रेनाइट पत्थर मजदूरों को उतारने के लिए कहा गया था, लेकिन पत्थर उतारने की समुचित व्यवस्था नहीं की गई थी. बगैर कोई व्यवस्था के बांस बल्ले के सहारे मजदूरों को पत्थर उतारने के लिए कहा गया, जिससे पत्थर ट्रक से फिसल गया और इसमें मजदूर दब गए.


जिसमें दो मजदूर की स्थिति काफी ज्यादा खराब हो गई, आनन फानन में अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया .दोनों मृतक मजदूरों की पहचान 22 वर्षीय गौतम कुमार और 25 वर्षीय दिलखुश कुमार के रूप में हुई है, जो खगड़िया के बेला पिरनगरा के निवासी थे.


दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई- पटना सेंट्रल एसपी


घटना की सूचना मिलते ही पाटलिपुत्र थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पटना सेंट्रल एसपी चंद्रप्रकाश ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दो मजदूरों की मौत हो गई है जबकि दो मजदूर अभी इलाजरत हैं. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जिनकी भी लापरवाही होगी उनके ऊपर कारवाई की जाएगी. हालांकि मजदूरों को लाने वाले ठेकेदार घटना के बाद से फरार है.


ये भी पढे़ं: Bihar News: पूर्व IAS अरूण पति त्रिपाठी गोपालगंज से गिरफ्तार, मामले का छत्तीसगढ़ से जुड़ा है कनेक्शन