Patna BIT Mesra Student Commits Suicide: पटना में बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआईटी) मेसरा के एक छात्र ने सोमवार (27 जनवरी) को आत्महत्या कर ली. घटना पटना एयरपोर्ट थाना की है. मृतक छात्र का नाम रोनित कुमार है. छात्र का शव कॉलेज कैंपस के हॉस्टल के कमरे से मिला है. शव फंदे से लटका हुआ था. दरवाजा अंदर से बंद था. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. जांच की जा रही है.

रोनित कॉलेज के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था. वह बीसीए पार्ट-1 का छात्र था. आत्महत्या करने की क्या वजह हो सकती है इसकी अभी खुलासा नहीं हो पाया है. घटना की पुष्टि करते हुए सचिवालय डीएसपी अनु कुमारी ने बताया कि आज (सोमवार) सुबह एयरपोर्ट थाना पुलिस को सूचना मिली कि बीआईटी मेसरा के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है. इसकी सूचना हॉस्टल के वार्डन ने दी.

मौके पर बुलाई गई एफएसएल की टीम

डीएसपी अनु कुमार ने कहा कि पुलिस जब वहां पहुंची तो हॉस्टल के अंदर कमरे में छात्र रोनित कुमार फंदे से लटका हुआ पाया गया. जांच के लिए मौके पर एफएसएल की टीम भी को भी बुलाया गया. हालांकि अभी तक सुसाइड की वजह साफ नहीं हो पाई है. घटना की सूचना मिलते ही रोनित के परिजन पहुंच गए. शव देखकर चीखने-चिल्लाने लगे.

डीएसपी अनु कुमार ने बताया कि आत्महत्या की क्या वजह हो सकता है यह जानकारी नहीं मिल पाई है. परिजनों से भी बात की जा रही है कि कहीं घर से वह परेशान तो नहीं था. साथ ही कॉलेज में कोई उसे परेशान तो नहीं करता था. इसको लेकर उसके साथ रहने वाले छात्रों से भी पुलिस पूछताछ करने में जुट गई है. 

डीएसपी ने कहा कि जो जानकारी मिली उसके मुताबिक रोनित फंदे से लटका हुआ था और कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. इससे यह साफ है कि उसने आत्महत्या की है. हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. इस पर पुलिस को जांच में थोड़ी परेशानी हो सकती है, लेकिन हम लोग बहुत जल्द इसका खुलासा कर देंगे कि छात्र ने आत्महत्या क्यों की है.

बता दें कि पटना में पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है. चार महीना पूर्व सितंबर 2024 में एनआईटी पटना के बिहटा कैंपस में भी एक इंजीनियरिंग की छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी. उस छात्रा ने अपने भी अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी थी. वह आंध्र प्रदेश की रहने वाली पल्लवी कुमारी थी. 

यह भी पढ़ें- जानलेवा हमले और फायरिंग को लेकर JDU पर भड़के पशुपति पारस गुट के नेता, लगाए ये गंभीर आरोप