Bihar Patna Crime: बिहार के पटना में नौबतपुर में बुधवार की रात को अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए. मृतक की पहचान नवही गांव निवासी भगवान सिंह के पुत्र मोनू कुमार के रूप में हुई है. मोनू पर रंगदारी के दो मामले भी दर्ज थे. घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष रजनीश केसरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.
सीने-पेट समेत तीन जगह मारी गोलीघटना के संबंध में बताया जाता है कि नवही निवासी मोनू शंभुकुडा के तीन अन्य लड़कों के साथ गांव के बाहर बैठा था. उसी बीच उसके साथ बैठे एक बदमाश अचानक उस पर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. ग्रामीणों की मदद से मोनू को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल नौबतपुर लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
उसे सीने,पेट समेत तीन गोली मारी गई थी.घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है. रेफरल अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार मोनू का हाथ भी टूटा हुआ था, इससे साफ पता चलता है कि गोली मारने से पहले मोनू के साथ मारपीट भी हुई थी.
‘घटना में किसी गैंग का हाथ हो सकता है’थानाध्यक्ष रजनीश केसरी ने बताया कि घटना में किसी गैंग का हाथ हो सकता है. घटना को क्यों अंजाम दिया गया इसकी जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं मृतक मोनू पर भी बिहटा और नौबतपुर थाने में पूर्व से मामले दर्ज है. पुलिस उस युवक की भी तलाश कर रही है जो मोनू को घर से बुलाकर लेकर गया था. इसके अलावा अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा.
शव देख बेहोश हुई पत्नी, मचा कोहरामइधर, हत्या की घटना के बाद मोनू के घर में कोहराम मच गया है. मोनू की मौत की सूचना पर अस्पताल पहुंची पत्नी शव को देखकर बेहोश हो गई.
मामले पर क्या बोले डीएसपी?डीएसपी दीपक ने कहा कि मोनु नामक व्यक्ति की मौत हुई है. जांच में पता चला है कि वह रात में साथियों के साथ बगीचा में बैठा हुआ था. इस दौरान आपसी वर्चस्व में गोली चली और हत्या कर दी गई. मृतक का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके ऊपर बिहटा ओर नौबतपुर में रंगदारी सहित कई मामले दर्ज है. घटना में मनिक गैंग का हाथ हो सकता है. घटना को क्यों अंजाम दिया गया, इसकी जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ कर मामले का खुलासा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Bihar: बिहार के DGP ने बिना नाम लिए JDU विधायक पर कसा तंज, कहा- ‘महिला के गाल पर…’