पटना: शहर के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ पुल स्थित एक कम्युनिटी हॉल के गेट पर 31 जनवरी की रात फायरिंग हुई थी. फायरिंग से पहले कार वाले से बारातियों में मारपीट हुई थी. रोहतास में तैनात दारोगा अजय कुमार की शादी थी. फायरिंग में अजय कुमार के ममेरे भाई चंदन कुमार को सिर में गोली लगी थी जबकि एक टेंट वाले प्रद्युमन को पैर में गोली लगी थी. रविवार की रात दारोगा के भाई की मौत हो गई. वहीं इस कांड के आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मामला प्रेमिका के सामने बेइज्जती से बदला का निकला है.


रविवार को पुलिस ने कांड का खुलासा करते हुए कहा कि मुख्य आरोपी बिट्टू यादव उर्फ अभि कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. बिट्टू की गिरफ्तारी के बाद दो अन्य नाम भी सामने आए हैं. फायरिंग की घटना के पीछे की वजह चौंकाने वाली है. बिट्टू ने बताया कि वे लोग कार से जा रहे थे. उसमें उसकी गर्लफ्रेंड भी थी.  बारात के लोगों ने उसे गर्लफ्रेंड के सामने ही पीटा जो उसे ठीक नहीं लगा. इसके बाद उसने अपने दो दोस्त शाकिर और गणेश के साथ मिलकर बाइक से कम्युनिटी हॉल आया और गोलियां चला दी.


एफआईआर में इस बात का जिक्र नहीं


इस मामले में कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविशंकर ने बताया कि पूछताछ में लड़की की बात सामने आई है. एफआईआर में इसका जिक्र नहीं किया गया है. कुल तीन युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है. 31 जनवरी की रात को बिट्टू यादव उर्फ अभि कुमार कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ की ओर से कार में सवार होकर आ रहा था. उसके साथ दो युवक गणेश कुमार और साकिर भी थे. साथ में एक लड़की भी थी. महावीर आरोग्य संस्थान के पास एक शादी वाले हॉल के पास जैसे ही ये पहुंचे तो किसी बाराती पर कार चढ़ गई और फिर ये बवाल हुआ था.


बताया जाता है कि बिट्टू यादव उर्फ अभि और इसके दोनों दोस्त शराब बेचने का धंधा करते हैं. बिट्टू मूल रूप से न्यू करबिगहिया कॉलोनी का रहने वाला है. शाकिर नालंदा जिले के बिहारशरीफ का रहने वाला है. गणेश नालंदा के हिलसा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. शाकिर दिल्ली में हत्या के आरोप में तिहाड़ जेल भी जा चुका है. 


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'नीतीश कुमार ने बिहार को गर्त में धकेला, अब निकल पाना मुश्किल', फिर भड़के सुधाकर सिंह