पटनाग्रेजुएट चाय वाली प्रियंका गुप्ता (Graduate Chai Wali Priyanka Gupta) का वीडियो मंगलवार को खूब वायरल हुआ जिसमें वो रोती नजर आईं. इसका कारण था कि अतिक्रमण हटाने में उनके ठेले को भी हटा दिया गया था. इसके बाद उन्होंने रोते हुए वीडियो जारी किया था. प्रियंका ने सरकार को कोसा था और इस तरह के आरोप भी लगाए थे कि बिहार में शराब बिकती है. वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हुआ. अब प्रियंका गुप्ता ने मंगलवार को ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इसके बारे में नया बयान दिया है.


प्रियंका गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से मंगलवार को पोस्ट कर लिखा- "जो कुछ भी मेरे साथ हुआ उससे मैं परेशान हो गई थी. लेकिन कहते हैं न कि जिंदगी इतनी आसान नहीं होती. मुझे पता चल गया कि मैं हार नहीं मान सकती क्योंकि इतने लोगों को सपोर्ट है मेरे साथ. अगर मैं हार मान गई तो बहुत सारे लोगों की उम्मीद टूट जाएगी. मैं अपनी चीजों को लेकर बहुत इमोशनल हूं. अभी ये तो कुछ भी नहीं, आगे और भी परेशानी आएगी लेकिन मुझे हिम्मत से काम लेना है."



प्रियंका ने बताई अपनी कमियां


आगे इसी पोस्ट में प्रियंका ने अपनी कमियां भी बताई है. लिखा- "मुझे अपने इमोशनल इंटेलिजेंस पर काम करना है. मुझे हार नहीं मानना है ना ही पैनिक होना है. बहुत सारी कमियां हैं मेरे अंदर जो कि मुझे सुधार करना है. असफलता एक चुनौती है स्वीकार करो. कहां कमी रह गई देखो सुधार करो. जब तक सफल ना हो नींद चैन त्यागो तुम, संघर्ष का मैदान मत छोड़ भागो तुम. बिना कुछ किए ही जयकार नहीं होती. कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती."  


यह भी पढ़ें- Akshara Singh: पटना की ग्रेजुएट चायवाली के लिए अक्षरा ने उठाई आवाज, गुस्से में बोलीं- लानत है आप पर बिहार सरकार