पटना: बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर चाहे लाख दावे कर लिए जाएं लेकिन हर दिन किसी न किसी जिले में लूट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. राजधानी पटना से सटे पंडारक में एक किशोरी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना सोमवार (13 नवंबर) रात की है. राजधानी से सटे इलाके में इस तरह की घटना के बाद सनसनी फैल गई है.


पंडारक थाना क्षेत्र के मझला बिगहा की घटना


बताया जाता है कि यह पूरा मामला पंडारक थाना क्षेत्र के मझला बिगहा गांव का है. एक लड़की को सिगरेट नहीं देने की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी. सिगरेट नहीं मिलने से नाराज बदमाशों ने दुकान में बैठी लड़की को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, पंडारक थाना क्षेत्र के मझला बिगहा गांव में सोमवार की रात कुमकुम कुमारी (14) अपने पिता की परचून की दुकान पर बैठी थी. कुछ लोग सिगरेट मांगने आए और लड़की द्वारा नहीं दिए जाने से वे नाराज हो गए. इसके बाद बदमाश ने लड़की को गोली मार दी और फरार हो गए.



गोली मारने वाले बदमाश की कर ली गई है पहचान


घटना के बाद गांव के लोगों ने लड़की को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार (14 नवंबर) को बताया कि बदमाश की पहचान कर ली गई है. घटना के बाद से वह फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.


ग्रामीण एसपी बोले- एएसपी बाढ़ के नेतृत्व में हो रही छापेमारी


इधर, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पंडारक थाना क्षेत्र अंतर्गत मझला बिगहा गांव में घटना हुई है. एक लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई गई. वह दुकान चलाती थी. गांव का ही एक अभियुक्त दुकान पर आया. सिगरेट मांगा. नहीं देने पर उसने लड़की को गोली मार दी. इससे उसकी वहीं मौत हो गई. एएसपी बाढ़ के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है. जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.


यह भी पढ़ें- Jamui News: बिहार में बालू माफिया की दबंगई! जमुई में SI को कुचलकर मार डाला, एक होमगार्ड का जवान जख्मी