Patna News: राजधानी पटना में गुरुवार (04 अप्रैल) की सुबह एक गैस वेंडर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना कंकड़बाग इलाके की है. गोली लगने से गैस वेंडर की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान रंजीत राम के रूप में की गई है. उसकी उम्र 40 साल के करीब होगी.


घटना संबंधित एक सीसीटी फुटेज भी सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि एक व्यक्ति गैस का ठेला खींच रहा है तो वहीं ठेला के पीछे-पीछे रंजीत भी चल रहा था. इसी दौरान पीछे से बाइक से दो बदमाश पहुंचे और गोली मारकर फरार हो गए. सुबह गैस सिलेंडर बांटने निकला था. घटना करीब 10 बजे के आसपास की है.


लोग बोले- गोली चलने के बाद नहीं आई थी कोई आवाज


हत्या की वारदात को बदमाशों ने कंकड़बाग इलाके के एलआईजी पार्क के पास अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के बाद इलाके के लोगों का कहना था कि जब गोली मारी गई तो आवाज बिल्कुल नहीं आई.


मौके पर जांच के लिए सदर एएसपी स्वीटी सहरावत भी पहुंचीं. उन्होंने बताया कि सुबह 10 या 10.30 बजे के आसपास कंकड़बाग थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. एक गोली दिख रही है. पोस्टमार्टम के बाद और पता चलेगा कि कितनी गोली मारी गई है.


एएसपी ने कहा कि हमने परिवार वालों से भी बात की है कि किसी पर शक है या नहीं? एएसपी ने बताया कि अभी तक दो बाइक सवार के बारे में सूचना मिल रही है. हत्या का कारण क्या है यह जांच का विषय है. अगर परिवार वालों को किसी पर संदेह है तो वो बता सकते हैं. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. वेंडर का नाम रंजीत राम बताया जा रहा है. उम्र 40 साल के आसपास होगी. वो मूल रूप से नालंदा के रहने वाले थे. परिवार वालों से भी बातचीत की जा रही है. घटना के बाद घर के सदस्यों में कोहराम मच गया है.


यह भी पढ़ें- Siwan News: सीवान में रिटायर्ड शिक्षक की गला रेत कर हत्या, 15 मीटर तक शव घसीट ले गए बदमाश