Patna Firing Case: बीते शनिवार (24 मई, 2025) को दिनदहाड़े पटना के वीआईपी इलाके बोरिंग कैनाल रोड के हड़ताली मोड़ के पास स्कार्पियो सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. ये घटना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई थी, जिसका खुलासा शुक्रवार को हो गया है.

एक आरोपी अभी भी फरार

पुलिस की तफ्तीश में जो जानकारी मिली, उसमें इस घटना में पांच आरोपी शामिल पाए गए थे. इनमें एक आरोपी और एक नाबालिग आरोपी को पहले ही पकड़ा जा चुका है. तीन आरोपियों के घर पर लगातार छापेमारी कर पुलिस दबिश बना रही थी, जिसके बाद शुक्रवार को दो आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है.

इस पूरे मामले पर पर्दा उठाते हुए पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सेहरावत ने खुलासा करते हुए कहा कि इस मामले में एक नाबालिग समेत अब चार अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं. इनमें एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है, तो दो आरोपी को जल्द ही रिमांड पर लिया जाएगा और पूछताछ की जाएगी. ये भी पता लगाया जाएगा कि इस मामले में कितने हथियार का उपयोग किया गया था.

सेंट्रल एसपी ने बताया कि अभी तक जो जानकारी मिल रही है, उसमें किसी का पुलिस रिकॉर्ड नहीं है. वैसे इसकी जांच की जा रही है. शुक्रवार को जिन आरोपियों ने सरेंडर किया है, उनमें शिबू कुमार और रोहित कुमार उर्फ अल्टर है. शिबू कुमार राजस्थान में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है और वह पटना आया था, जबकि रोहित कुमार होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा है. इंजीनियर के छात्र ने गाड़ी के अंदर से फायरिंग की तो मैनेजमेंट का छात्र ने बाहर निकल कर दहशत फैलाई. 

दहशत फैलाने वाले पेशेवर अपराधी नहीं

उन्होंने बताया कि जो काले स्कॉर्पियो का वीडियो वायरल हुआ है, उसमें जो गाड़ी के अंदर से फायरिंग की जा रही थी वह शिबू कुमार था. उसकी मां के नाम से स्कॉर्पियो है. वहीं स्कॉर्पियो से उतरकर गमछा लपेटे जो युवक फायरिंग कर रहा था वह रोहित कुमार उर्फ अल्टर था, जो होटल मैनेजमेंट कर रहा है. शिबू कंकड़बाग का रहने वाला है तो रोहित उर्फ अल्टर पीरबहोर का रहने वाला है, जो पहले दो गिरफ्तार हुए हैं उसमें एक युवक भट्टाचार्य रोड का रहने वाला है और उसके साथ जो एक नाबालिग लड़का था, उसका नाम नहीं बताया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: बिहार में NDA ने चल दी चाल, जातीयगणना के ऐलान से नाराज अगड़ी जाति को खुश करने की बड़ी कोशिश