पटनाः राजधानी पटना में एक तरफ मेट्रो प्रोजेक्ट (Metro Project) का काम जोर शोर से हो रहा है तो दूसरी ओर नाला उड़ाही का भी काम हो रहा है. ऐसे में राजधानी पटना के कई क्षेत्रों में आज सुबह के सात बजे से ही बिजली कटेगी. करबिगहिया, पाटलिपुत्र, जगनपुरा, राजवंशी नगर, आनंदपुरी समेत कई इलाके प्रभावित रहेंगे. हालांकि अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग समय से लाइट कटेगी.


11 केवी आनंदपुरी फीडर से सुबह नौ बजे से दोपहर के 12 बजे तक और दो बजे से लेकर शाम के पांच बजे तक नाला उड़ाही के कारण लाइट काटी जाएगी. इसके कारण गांधीनगर, आनंदपुरी और राजापुर के पास जल परिषद क्षेत्र प्रभावित रहेगा. को-ऑपरेटिव फीडर से भी नाला उड़ाही को लेकर सुबह आठ बजे से 10 बजे तक लाइट कटेगी. इसके चलते आरएमएस कॉलोनी, राम लखन पथ, इंदिरा नगर रोड नंबर- 3,4 और 5 प्रभावित रहेगा. साथ ही विग्रहपुर चेंजर का भी इलाका प्रभावित होगा.


पीएसएस करबिगहिया से भी सुबह के आठ बजे से लेकर नौ बजे तक बिजली कटेगी. इसके कारण चिरैयाटांड़, करबिगहिया, पोस्टल पार्क, खासमहल, रामनगर, बंगाली टोला, इंदिरा नगर, संजय नगर और न्यू विग्रहपुर का इलाका प्रभावित होगा. बस स्टैंड गेट नंबर एक के पास डीएमआरसी यूटिलिटी शिफ्टिंग करेगी.


पाटलिपुत्र के कई क्षेत्रों में जाएगी बिजली


वहीं दूसरे क्षेत्र की बात करें तो पाटलिपुत्र फीडर नंबर एक और दो से बिजली लेने वाले क्षेत्रों में भी समस्या होगी. सुबह के 10.30 बजे से लेकर दोपहर के 12 बजे तक लोगों को परेशानी हो सकती है. इसके कारण पाटलिपुत्र कॉलोनी, न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी, अल्पना मार्केट, पाटलिपुत्र गोलंबर, सहयोग हॉस्पिटल के आसपास का क्षेत्र प्रभावित होगा.


11 केवी राजापुर फीडर और नेहरू नगर फीडर से सुबह सात बजे से सुबह के नौ बजे तक बिजली की समस्या रहेगी. इसके चलते राजापुर, मैनपुरा, नेहरु नगर, इंदिरा नगर, एलसीटी घाट और गोसाईं टोला में लोगों को बिजली की समस्या रहेगी.


पटना मेट्रो के काम को लेकर जगनपुरा फीडर से भी लाइट कटेगी. सुबह के 11 बजे से लेकर एक बजे तक जगनपुरा के क्षेत्र में बिजली की समस्या रहेगी. 11 केवी राजवंशी नगर फीडर में सुबह सात बजे से 8.30 बजे तक बिजली कटेगी. इसके चलते राजवंशी नगर, हनुमान मंदिर, ऊर्जा स्टेडियम के क्षेत्र में लाइट कटेगी. 11 केवी मंदिरी फीडर से लाइट लेने वाले क्षेत्र में भी दोपहर तीन बजे से चार बजे तक बिजली की समस्या होगी. इसके चलते दक्षिणी और उत्तरी मंदिरी में लाइट कटेगी. 


यह भी पढ़ें- 


Bihar News: इलेक्ट्रिक कार छोड़ तांगे पर सवार हुए CM नीतीश, राजगीर में रोड शो कर लोगों का किया अभिवादन


Bihar Blast: नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक, नालंदा में कार्यक्रम के दौरान CM के सामने शख्स ने फेंका पटाखा