पटनाः बाईपास थाना इलाके के अगमकुआं शीतला मंदिर सड़क के पास स्कूटी सवार दो दोस्तों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना मंगलवार की रात करीब दस बजे के आसपास की है. दोनों युवक स्कूटी से घर लौट रहे थे. इसी बीच अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दे दिया. एक युवक चंदन कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे युवक अभिनंदन उर्फ गोलू ने एनएमसीएच में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.


मृतक चंदन कुमार पटना के गुलजारबाग दादर मंडी का रहने वाले था. वह कंकड़बाग में एक हार्डवेयर की दुकान में काम करता था. वहीं दूसरा युवक अभिनंदन उर्फ गोलू जमीन का कारोबार करता था. वह पटना के छोटी पहाड़ी का रहने वाला था. घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा बरामद किया है. घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि ड्यूटी से घर लौटने के दौरान यह घटना हुई है. किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. इधर डबल मर्डर से हड़कंप मच गया है. दोनों दोस्त एक साथ ही लौट रहे थे.


यह भी पढ़ें- Watch: एक्शन में तेजस्वी यादव, आराम फरमा रहे थे डॉक्टर तभी रात में पहुंच गए PMCH, वीडियो देखकर रह जाएंगे हैरान


प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप


घटना के संबंध में चंदन कुमार के भाई राजू कुमार ने कहा कि उनका भाई ड्यूटी से आ रहा था. अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वो लड़का बहुत सीधा है. पूरा दादर मंडी गुलजारबाग जानता है कि कितना सीधा लड़का है. प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले कहा गया कि एक्सीडेंट हो गया है. इसके बाद कहा गया कि इलाज चल रहा है और फिर कहा गया कि मौत हो गई. गोली मार दी गई थी.


इस घटना को लेकर पटना सिटी डीएसपी अमित शरण ने कहा कि पांच या छह की संख्या में सभी लोग एक साथ खड़े थे. आपसी रंजिश में घटना हुई है. जांच की जा रही है. आसपास में लगी सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Siwan News: सीवान में गश्ती टीम पर बदमाशों ने की फायरिंग, एक सिपाही की मौत, खिड़की से देख रहे व्यक्ति को भी लगी गोली